Legal Action Against Jhajha Ration Dealer for Black Marketing of Subsidized Food जमुई : कालाबाजारी के आरोप में डीलर पर दर्ज हुआ केस, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLegal Action Against Jhajha Ration Dealer for Black Marketing of Subsidized Food

जमुई : कालाबाजारी के आरोप में डीलर पर दर्ज हुआ केस

झाझा प्रखंड के एक जन वितरण विक्रेता चंद्रिका बर्णवाल के खिलाफ खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में कानूनी कार्रवाई की गई है। जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर झाझा थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : कालाबाजारी के आरोप में डीलर पर  दर्ज हुआ केस

झाझा । निज संवाददाता अनुदानित सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप के मद्देनजर झाझा प्रखंड के एक और जन वितरण विक्रेता पर कानूनी कार्रवाई की गाज गिरी है। इस मामले में जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर झाझा स्थित आपूर्ति विभाग की पणन पदाधिकारी (एमओ) ने बलियाडीह के जविप्र विक्रेता चंद्रिका बर्णवाल के विरुद्ध झाझा थाना में 7आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी (कांड सं.233/25 दि.16.05.25) दर्ज कराई है। एमओ नेहा छवि ने अपने आवेदन में बताया है कि बीते माह की 9 तारीख को एसडीओ के निर्देश पर एक संयुक्त जांच टीम द्वारा उक्त जविप्र विक्रेता के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया था।

भौतिक सत्यापन पर पॉश मशीन के अनुसार भंडार में चावल 32.78 क्विंटल एवं गेहूं 40.67 क्विंटल था। बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि जविप्र विक्रेता द्वारा सरकारी अनुदानित खाद्यान्न की कालाबाजारी कर दी गई है। इसके मद्देनजर एसडीओ,जमुई द्वारा ज्ञापांक 216/अनु.आ दि.09.05.25 के तहत आरोपित विक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।