खगड़िया: राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों ने लिया एकदिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण
खगड़िया के राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सुधा डेयरी, बेगूसराय में एक दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण से छात्रों को उद्योग की गतिविधियों को देखने का अवसर...

खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के पसराहा थाना अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक खगड़िया के छात्र व छात्राओं को गुरुवार को भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा द्वारा देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, बरौनी सुधा डेयरी, बेगूसराय में एक दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण कराया गया। देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड भारत के पूर्वी भाग के एक औद्योगिक रूप से वंचित क्षेत्र का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक संघ है l डेयरी के उत्पाद टैंकरों में ओथ दूध से लेकर, पाश्चुरीकृत दूध आदि हैं। डेयरी त्वरित और कुशल दूध प्राप्ति, प्रसंस्करण, गुणवत्ता नियंत्रण और भंडारण के लिए अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। डेयरी का प्रबंधन अच्छी तरह से योग्य, सक्षम और अनुभवी टेक्नोक्रेट द्वारा किया जाता है। जिनके पास अच्छे प्रबंधकीय कौशल और प्रेरित कार्य बल की टीम है। जो ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता वाले उत्पाद और सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करते हैं। कंपनी के एचआर द्वारा प्रत्येक इकाई की कार्य प्रणाली से छात्र व छात्राओं को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के द्वारा छात्र व छात्राओं द्वारा उद्योगों की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों को देखने का मौका मिला। जिससे इनके अंदर नवाचार, उद्यमिता एवं विज्ञान की व्यावहारिक समझ विकसित होगी। संस्थान के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने इस औद्योगिक भ्रमण को लेकर बताया कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण से छात्र छात्राओं के प्रैक्टिकल नॉलेज में वृद्धि होती है और कंपनी की कार्यशैली से छात्र व छात्राएं अवगत होते हैं। इससे काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है। इस मौके पर असैनिक अभियंत्रण शाखा की विभागाध्यक्षा जूली कुमारी आदि उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।