Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFree Heart Surgery for Children Bihar Government s Initiative for Cardiac Patients

किशनगंज : चार बच्चे इलाज के लिए पटना रवाना

पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने हृदय रोग से पीड़ित चार बच्चों को मुफ्त इलाज के लिए पटना भेजा। यह योजना बिहार सरकार के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें 18 वर्ष तक के बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 14 Sep 2024 11:02 AM
share Share

पोठिया। निज संवाददाता पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा हृदय रोग से चिन्हित किये गए पीड़ित चार बच्चों को मुफ्त इलाज हेतु शुक्रवार रात को पटना के लिए रवाना किया गया। जिसमें झीनाखोर गांव से हाफिज आलम के पुत्र नदीम, साल बगान निवासी जीतु के पुत्र सोहन कुमार, ब्रज टोला इस्लामपुर पश्चिम बंगाल निवासी साकिर आलम की पुत्री जाकिया सुल्तान आदि शामिल है। चारो हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को अपने अपने परिजनों के साथ शुक्रवार संध्या को एम्बुलेंस द्वारा चिकित्सक के साथ पटना के लिए रवाना किया गया। बताते चले कि राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार बाल हृदय योजना के तहत संचालित इस योजना से हृदय में छेद जन्मे बच्च् ाों को मुफ्त इलाज किया जाने का प्रावधान है जिसमे 18 वर्ष तक के बच्चों का हृदय रोग का नि:शुल्क इलाज का प्रावधान है। राष्टीय बाल स्वस्स्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित बच्चों के साथ परिजनों को 102 एम्बुलेंस के माध्यम से लाने एवं ले जाने की सुविधा उपलब्ध है। जिसके तहत सभी खर्च सरकार द्वारा की जाएगी जिसमें एक आयुष चिकित्सक एवं एक फार्मासिस्ट को भी साथ में भेजे जाने की सुविधा है। जो संस्थ ा के साथ सम्बंध स्थापित कर जांच शुरू कराएंगे। उक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. आर अंसारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कि हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का इलाज पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी विशेष शिविर में गंभीरता से जांच करते हैं। आवश्यकता अनुसार ऑपरेशन की व्यवथा अहमदाबाद में की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें