साहिबा के 'नूर' ने बिखेरी चमक, 2018 की मैट्रिक परीक्षा में बनीं डिस्ट्रिक्ट टॉपर
मैट्रिक की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पाने वाली साहिबा नूर (433) डाक्टर बनना चाहती है। प्रतापगंज के मो. इरफान आलम और नुरजहां की पुत्री साहिबा ने सुरजापुर के हाजी नजीमुल्लाह हाई स्कूल से मैट्रिक...
मैट्रिक की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पाने वाली साहिबा नूर (433) डाक्टर बनना चाहती है। प्रतापगंज के मो. इरफान आलम और नुरजहां की पुत्री साहिबा ने सुरजापुर के हाजी नजीमुल्लाह हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी थी।
चार भाई बहनों में सबसे बड़ी साहिबा नूर अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षकों को देती हैं। साहिबा ने बताया कि उसे स्कूल में नियमित कक्षा करने और शिक्षकों द्वारा बताये गये तरीके से पढ़ने के कारण ही सफलता मिली है। साहिबा के पिता मो. इरफान प्रतापगंज में ही दवा की दुकान चलाते हैं। बेटी की सफलता पर वे फूले नहीं समा रहे।
गदगद मन से उन्होंने बताया कि बेटी को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए वे हमेशा तैयार रहते हैं। उधर साहिबा की सफलता पर एचएम अशोक भगत सहित सभी शुभचिंतकों ने उसे बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।