Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरCSP Operators and Finance Personnel Meet to Discuss Security Measures in Simri Bakhtiyarpur

सहरसा: सभी संचालक अपने सीएसपी में लगाएं सीसीटीवी

सिमरी बख्तियारपुर में सीएसपी संचालक और फाइनेंस कर्मियों की बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने सभी को सीसीटीवी कैमरे लगाने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 11 Sep 2024 12:40 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सीएसपी संचालक एवं फाइनेंस कर्मियों की सुरक्षा को लेकर को बखि़्तयारपुर थाना में क्षेत्र के तमाम सीएसपी संचालकों व फाइनांस कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बढ़ते अपराध को देखते हुए तमाम सीएसपी केंद्र के संचालकों व फाइनांस कर्मियों को कई बिदुओं पर एहतियात बरतने का निर्दश दिया गया। बखि़्तयारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी सीएसपी संचालकों को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी सीएसपी संचानलक अपने-अपने सीएसपी पर सीसीटीवी कैमरा लगावें। इसके अलावे हर संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का भी निर्देश संचालकों को दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीएसपी की सुरक्षा के लिए गस्ती दल के साथ-साथ अब सादे कपड़ों मे पुलिस का दल सीएसपी के आसपास निगरानी रखेगी। इस बीच अगर कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति नजर आने पर उसे तुरंत पुछताछ करने के लिए थाना लाया जाएगा। चिरैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि सीएसपी संचालकों व फाइनांस कर्मियों को यह निर्देश दिया गया कि अगर वह मोटी रकम लेकर कही से आते है या कही जाते है तो इसकी सूचना पुलिस को दे। ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस मौके पर थाना क्षेत्र के सभी सीएसपी संचालक व फाइनांस कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें