झारखंड शिक्षक नियुक्ति घोटाला: सीबीआई ने की रिटायर शिक्षकों से पूछताछ
वर्ष 2006 में हुए झारखंड शिक्षक नियुक्ति घोटाले मामले में गुरुवार को रांची से आई दो सदस्यीय सीबीआई टीम भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंचकर आठ शिक्षकों से पूछताछ की। सीबीआई की टीम ने झारखंड में शिक्षकों की...
वर्ष 2006 में हुए झारखंड शिक्षक नियुक्ति घोटाले मामले में गुरुवार को रांची से आई दो सदस्यीय सीबीआई टीम भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंचकर आठ शिक्षकों से पूछताछ की। सीबीआई की टीम ने झारखंड में शिक्षकों की बहाली के समय एक्सपर्ट बनकर गए शिक्षकों के हस्ताक्षर की मिलान की और उनसे सवाल-जवाब किए।
सुबह साढ़े 10 बजे ही विकास पाठक के नेतृत्व में सीबीआई की टीम भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंची। वहां टीम ने रजिस्ट्रार को आठ आदमी से पूछताछ की अनुमति के लिए एक नोटिस भी दिया जिसे प्रतिकुलपति ने मंजूर कर लिया। इसके बाद सीबीआई ने सभी रिटायर शिक्षकों को बुलाने के लिए विवि से अनुरोध किया। सीबीआई ने कई लोगों के घर के पते भी पूछे।
इसके लिए दो अधिकरियों को अपने साथ वह ले जाना चाहती थी लेकिन दोनों अधिकारी इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे। सीबीआई ने जिन शिक्षकों से पूछताछ के लिए नोटिस दिया उनमें ऊषा रानी सिंह, दुर्गेश्वरी नंदन ठाकुर, लाल बहादुर सिंह, रत्ना मुखर्जी, नीलकमल सिंह, भृगुनंदन सिंह, सत्यव्रत सिंह एवं शीतल अवस्थी शामिल थे। लेकिन इसके अलावा भी चार अन्य शिक्षकों को भी सीबीआई ने बुलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।