जमुई : विभिन्न संगठनों द्वारा त्रिविध पावन भगवान बुद्ध की मनाई गई जयंती
झाझा में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अंबेडकर विचार मंच और नवयुवक संघ समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की 2588 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में सभी ने बुद्ध के मार्ग पर चलने...

झाझा,निज संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर अंबेडकर विचार मंच व नवयुवक संघ समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा त्रिविध पावन भगवान गौतम बुद्ध की 2588 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। भगवान बुद्ध के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। अंबेडकर मंच के कार्यक्रम का संयोजन सचिव अरविंद कुमार व अध्यक्षता उदयशंकर झा द्वारा,तो नवयुवक संघ में संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने अध्यक्षता की। झा ने कहा कि सत्य,अहिंसा,दया, करुणा,मैत्री व शांति का पाठ पढ़ाने वाले तथा संपूर्ण मानव जाति के पथ प्रदर्शक व उद्धारक तथागत भगवान बुद्ध की जयंती मनाना गौरव की बात है।
श्री राठौड़ ने कहा कि उनका संदेश मानवता को शांति व समृद्धि देता है। अरविंद कुमार समेत अन्य सभी वक्ताओं ने सभी को बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत बताई। कार्यक्रम को बनारसी पासवान,भरत भूषण,घनश्याम गुप्ता,योगेंद्र रावत आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर उदयशंकर झा,गौरव राठौड़,अरविंद कुमार,भरत भूषण, बनारसी पासवान,घनश्याम गुप्ता,इश्तियाक अहमद,निखिल कुमार,पंकज कुमार,श्याम पासवान, योगी रावत,नागेश्वर तुरी,शेषनाथ दास,दिनेश चौधरी,सिंटू साव,राजू मांझी,सुमन कुमार,कृष्णा पासवान आदि समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।