Bhagalpur Urban Development 77 Projects for Drainage and Road Infrastructure Under Chief Minister s Plan शहरी क्षेत्र में जल निकासी प्रणाली होंगी दुरुस्त : मंत्री, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Urban Development 77 Projects for Drainage and Road Infrastructure Under Chief Minister s Plan

शहरी क्षेत्र में जल निकासी प्रणाली होंगी दुरुस्त : मंत्री

फोटो : मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा अधिकारियों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
शहरी क्षेत्र में जल निकासी प्रणाली होंगी दुरुस्त : मंत्री

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरी क्षेत्र में जल निकासी प्रणाली तथा गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 77 योजनाओं को शामिल किया गया है। इसमें 33 योजनाओं की निविदा हो चुकी है। इस योजना में पार्क, घाट और जलाशयों के विकास को भी शामिल किया गया है। यह जानकारी शनिवार को समीक्षा भवन में हुई बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को दी। बैठक की अध्यक्षता श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने की। बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के निदेशक दुर्गा शंकर ने बताया कि यह योजना वर्ष 2024-25 में प्रारंभ की गई है।

जिसमें क्रमांकित राशि से तीन गुनी राशि की योजना ली जाती है। योजनाओं का चयन संबंधित नगर निकाय के विधायक एवं विधान पार्षद द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि नगर निगम भागलपुर को वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर 12 करोड़ 71 लाख, नगर परिषद नवगछिया को एक करोड़ 72 लाख, नगर परिषद सुल्तानगंज को एक करोड़ 82 लाख, नगर पंचायत कहलगांव को एक करोड़ 7 लाख, पीरपैंती को 46 लाख 78 हजार, अकबरनगर को 43 लाख 30 हजार, सबौर को 39 लाख 96 हजार, हबीबपुर को 38 लाख 33 हजार रुपये उपलब्ध कराया गया है। मंत्री ने योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की और निविदा पूर्ण हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री के विशेष पहल से यह योजना लाई गई है। योजना पर पदाधिकारी तेजी से काम करें। मंत्री ने विधायकों से पुनः वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया। बैठक में कहलगांव के विधायक पवन कुमार यादव, पीरपैंती के विधायक ललन पासवान, प्रभारी डीएम सह डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, जिला विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार, एसडीओ सदर धनंजय कुमार, डीएसपी मुख्यालय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।