भोजपुर की टीम बनी चैंपियन, कैमूर को 3 विकेट से हराया
रित्विज सिंह ने बिहार क्रिकेट संघ की देखरेख में आयोजित बीसीए रणधीर वर्मा अंडर-19 फाइनल में शानदार बल्लेबाजी की। भोजपुर डीसीए ने कैमूर को 3 विकेट से हराया। रित्विज ने 76 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।...

रित्विज सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी बिहार क्रिकेट संघ की देखरेख में बीसीए रणधीर वर्मा अंडर- 19 मैच हुआ भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार क्रिकेट संघ की देखरेख में आयोजित बीसीए रणधीर वर्मा अंडर- 19 शाहाबाद जोन का फाइनल मैच सोमवार को जगजीवन स्टेडियम में खेला गया। कैमूर जिला क्रिकेट संघ और भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के बीच मैच हुआ, जिसमें भोजपुर ने कैमूर को बेहद नजदीकी मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया। कैमूर क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित मैच में कैमूर डीसीए के कप्तान सुर्यांश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कैमूर डीसीए की टीम भोजपुर की कसी हुई गेंदबाजी के सामने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 48.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रन बनाया। कैमूर डीसीए की ओर से सौरव मिश्रा ने 93 गेंद में 58 रन, आशिफ अहमद ने 47 गेंद पर 28 रन और प्रदीप यादव ने 40 गेंद में 25 रन, उत्सव आनंद 27 गेंद में 22 और देवांश ने 10 रन की की पारी खेली। भोजपुर डीसीए की ओर से शिवम सिंह ने 42 रन खर्च करके 3 विकेट, अर्चित, हिमांशु और सन्नी ने 2-2 विकेट और अर्जुन ने 1 विकेट हासिल किया। कैमूर डीसीए के 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भोजपुर की टीम भी कैमूर की सधी हुई गेंदबाजी के समक्ष संघर्ष करते हुए 7 विकेट गंवाकर और 9 गेंद शेष रहते 192 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमे रित्विज सिंह ने 109 गेंद में 76 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अमर कुमार ने 59 गेंद में 36 रन, रितेश पाल 20, अर्जुन व प्रियांशु ने 15-15 रन और रिषभ पांडेय ने 10 रन की पारी खेली। कैमूर की ओर से सुर्यांश तिवारी ने 29 रन खर्च करके 2 विकेट, देवांश, आशिफ, अनुज और रिषभ ने 1-1 विकेट हासिल किए। रित्विज सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया। इस मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के सुनील सिंह और अविनाश कुमार शुक्ला थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।