Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआIndoor Plants Combat Heat and Pollution A Trend in Kaimur Offices

गर्मी में राहत के लिए घर के गमलों में अभी से रोप रहे यह पौधे (पेज चार की बॉटम खबर)

इन पौधों से होनेवाले फायदे को देख दफ्तरों में भी लगाए जा रहे हैं पौधे इन पौधों से होनेवाले फायदे को देख दफ्तरों में भी लगाए जा रहे हैं पौधे

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 16 Sep 2024 03:25 PM
share Share

इन पौधों से होनेवाले फायदे को देख दफ्तरों में भी लगाए जा रहे हैं पौधे गर्मी के दिनों में 45 डिग्री तक पहुंच जाता है कैमूर जिले का तापमान भभुआ, कार्यालय संवाददाता। इस वर्ष की भीषण गर्मी का सितम झेल चुके कैमूर के लोग अगले साल राहत पाने के लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं। गर्मी के दिनों में कैमूर का पारा 45 डिग्री के भी पार चला जाता है। इस वर्ष की गर्मी में 47 डिग्री सेल्सियस पारा पहुंच गया था। लू और तापमान के बढ़ने की वजह से कई बार घर के अंदर रह पाना भी बेहद मुश्किल हो जाता है। तब लोग घर को ठंडा रखने के लिए एसी, कूलर, पंखे आदि का उपयोग करते हैं। लेकिन, अब लोग गर्मी से निजात पाने के लिए इस बरसात में अपने घरों व दफ्तरों में एलोवेरा, गार्डन मम, स्पाइडर प्लांट, ड्रेकेना, पीस लिलि, बोस्टर्न फर्न, बैंबू पाम, स्नेक प्लांट, बेबी रबर प्लांट, गोल्डन पोथोस आदि पौधे गमलों में रोप रहे हैं। इन पौधों से जहां गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं प्रदूषण का असर भी कम रहेगा। नासा की एक रिपोर्ट नेचुरल लाइफ सपोर्ट सिस्टम में नौ ऐसे पौधों का जिक्र किया गया है, जिन्हें घर के अंदर रखने से तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आती है। एयर क्लीनिंग पौधों का करें उपयोग वनस्पति विज्ञान के शिक्षक विजेंद्र केशरी बताते हैं गर्मी के दिनों में वायु प्रदूषण का प्रभाव बढ़ जाता है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से तापमान में वृद्धि होती है। ऐसे में घर के अंदर हवा को स्वच्छ बनाने वाले पौधे रोपना चाहिए। तापमान कम करने के लिए घर में वायु प्रदूषण को कम करने वाले पौधे ज्यादा से ज्यादा रखने चाहिए। एलोवेरा, गार्डन मम, स्पाइडर प्लांट, ड्रेकेना, पीस लिलि, बोस्टन फर्न ऐसे पौधे हैं, जो प्रदूषण को सोखकर अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं। बैंबू पाम यह पौधा बेंजीन, फॉर्मल्डिहाइड को हवा से अलग करता है। यह हवा से प्रदूषक तत्व टोलिन को कम करने में मदद करता है। स्नेक प्लांट स्नेक प्लांट एक एयर प्यूरी फायर है। यह बेंजीन फॉर्मल्डिहाइड, ट्राईक्लोरो-एथलीन और कार्बन मोनोऑक्साइड को सोखता है। बोस्टोन फर्न यह हवा को साफ रखता है। फॉर्मल्डिहाइड और जाइलीन को सोखता करता है। यह घर के अंदर आर्द्रता को बनाए रखने में मदद करता है। इससे एलर्जी होने की संभावनाएं कम होती हैं। बेबी रबर प्लांट जब ऐसे पौधों की बात आती है जो कमरे को ठंडा और तरोताजा रखते हैं और हवा से अशुद्धियों को दूर करते हैं तो इसमें बेबी रबर प्लांट का नाम अवश्य आता है। इसे नियमित तौर पर पानी देने की जरूरत नहीं होती। ड्रेकेना यह पौधा घर में मौजूद टॉक्सिन को कम करता है। लेकिन, इसे वही लोग लगाएं जिनके घर में कोई पालतू जानवर न हो। गोल्डन पोथोस यह आपके कमरे की शोभा बढ़ाती है और हवा से अशुद्धियों को हटाता है। साथ ही गर्मियों में घर को ठंडा रखता है। पीस लिलि यह पौधा घर के अंदर मौजूद अमोनिया, बेंजीन, फॉर्मल्डिहाइड को हवा से सोख लेता है। यह आर्द्रता को बनाए रखने में मदद करता है। एलोवेरा स्किन के लिए शानदार माना जाने वाला एलोवेरा हवा के शुद्धिकरण के लिए भी काफी सहायक होता है। इसमें पाए जाने वाले विटामिन, एंजाइम, अमीनो एसिड और एंटी बैक्टीरियल तत्वों के कारण यह पौधा फॉर्मल्डिहाइड गैस को सोखता है। वीपिंग फिज इन पौधों को रोशनी में रखा जाता है। यह भी घर के अंदर मौजूद बेंजीन, फॉर्मल्डिहाइड जैसे प्रदूषकों को सोखने में मदद करता है। फोटो- 16 सितंबर भभुआ- 7 कैप्शन- कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर सोमवार को दिखता गमला में रोपे गए विभिन्न तरह के पौधे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें