Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआDistrict s Last Phase of Constable Recruitment Exam Sees Low Turnout Amidst Tight Vigilance

सिपाही भर्ती परीक्षा में 1279 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा (युवा पेज की लीड खबर)

जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर 4646 परीक्षार्थियों की जगह 3167 परीक्षार्थी ही पहुंचे। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कड़ी निगरानी की गई। अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षार्थियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 28 Aug 2024 03:32 PM
share Share

जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर 4646 परीक्षार्थियों की जगह 3167 परीक्षार्थी ही पहुंच सके थे छठे व अंतिम चरण की परीक्षा देने कदाचार मुक्त ली गई जिले के आठ केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा परीक्षा को लेकर केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी थे तैनात भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले में बुधवार को छठे व अंतिम चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा में 1279 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में 4646 परीक्षार्थियों की जगह 3167 परीक्षार्थी ही भाग ले सके। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी, प्रेक्षक तैनात किए गए थे। गश्ती दल के अलावा वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे। वीक्षक व केंद्राधीक्षक को जिला प्रशासन की ओर से पहले ही कदाचारमुक्त परीक्षा लेने का सख्त निर्देश दिया गया था। अनुमंडल दंडाधिकारी विजय कुमार ने परीक्षा केंद्र के 200 गज की परिधि में सुबह 8:00 बजे से ही निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। हालांकि परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 तक ली गई। लेकिन, परीक्षार्थियों का प्रवेश 9:00 बजे शुरू करा दिया गया था। दिन में 10:30 तक प्रवेश कराकर केंद्र के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। परीक्षा में प्रवेश के पूर्व मुख्य गेट के पास परीक्षार्थियों को कतारबद्ध किया जा रहा था और बारी-बारी से उनकी जांच की जा रही थी। त्रिस्तरीय जांच से गुजरने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही थी। परीक्षा केंद्रों का डीएम सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा के अलावा एसडीओ विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को परीक्षा केंद्रों की मॉनीटरिंग कर रहे थे। अधिकारी समय-समय पर केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा की स्थिति की जायजा ले रहे थे। हर परीक्षा केंद्र पर ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा जेनरेटर उपलब्ध थे। हर केंद्र पर बायोमेट्रिक, फोटो, वीडियो, सीसीटीवी तथा जैमर लगाए गए थे। लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिप बोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पैमटॉप या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना वर्जित था। किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी नहीं लिए भाग जिला एवं अनुमंडल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई। किसी परीक्षा केंद्र से कदाचार की शिकायत नहीं मिली और ना ही कोई परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में पकड़ा गया है। अनुमंडल प्रशासन ने बताया कि जिले के सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में 700 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन 503 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 197 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। डीएवी यद्दूपुर में 700 परीक्षार्थियों की जगह 515 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिए, जबकि 207 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीएवी भभुआ में 650 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें 452 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिए और 193 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग नहीं ले सके। चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल में 600 परीक्षार्थियों में से 440 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिए। 160 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। टाउन हाई स्कूल भभुआ में 528 में से 385 परीक्षार्थी परीक्षा दिए और 143 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राज्य संपोषित बालिका प्लस टू स्कूल में 436 परीक्षार्थियों की जगह 312 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 124 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल में 432 परीक्षार्थियों में से 311 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 121 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल में 600 में से 449 परीक्षार्थी परीक्षा दिए और 151 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ दिए। अधिकारी कर रहे थे परीक्षा केंद्र की जांच सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए प्रशासन पहले से तैयारी कर चुका थी। इसकी जिम्मेदारी केंद्राधीक्षक के अलावा अन्य अधिकारियों को दी गई थी। पदाधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गए। परीक्षार्थियों के प्रवेश से लेकर उनके कक्ष में पहुंचने तक निगरानी रखी जा रही थी। परीक्षा शुरू होने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी केंद्रों का जायजा ले रहे थे। केंद्रों पर तैनात दंडधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी बाहर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। कोट छठे एवं अंतिम चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराई गई है। आठ केंद्रों पर परीक्षा ली गई। सभी केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी गई थी। किसी तरह की सूचना के लिए विशेष पदाधिकारी तैनात किए गए थे। विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, भभुआ फोटो 28 अगस्त भभुआ- 5 कैप्शन- भभुआ शहर के टाउन हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर बुधवार को जांच कर सिपाही परीक्षा के परीक्षार्थियों को प्रवेश कराते कर्मी व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें