Cyber Crime Surge 74 Cases Registered in Bihar Police Recovers 9 23 Lakh साइबर अपराध के हर माह औसतन सात मामले हो रहे दर्ज, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCyber Crime Surge 74 Cases Registered in Bihar Police Recovers 9 23 Lakh

साइबर अपराध के हर माह औसतन सात मामले हो रहे दर्ज

जून 2023 से अब तक कैमूर में 74 साइबर अपराध के मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस ने 25 मामलों में ₹9.23 लाख की राशि रिकवर की है। सोशल मीडिया क्राइम में 21 आरोपित गिरफ्तार किए गए। डीएसपी अनिकेत अमर ने आम लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 17 May 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराध के हर माह औसतन सात मामले हो रहे दर्ज

कुछ ही मामलों में पुलिस को मिल सकी है सफलता, जून 2023 से अब तक साइबर अपराध के 74 मामले हुए हैं दर्ज पुलिस 25 मामलों में उपभोक्ताओं के पैसों का करा सकी है रिकवर जागरुकता अभियान के बाद भी साइबर क्रिमिनल के झांसे में आ रहे लोग (पेज चार की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर में साइबर अपराध के हर माह औसतन सात मामले दर्ज किए जा रहे हैं। कुछ ही मामलों में पुलिस को सफलता मिल सकी है। साइबर थाना में 9 जून 2023 से अब तक 74 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 20 प्रतिशत सोशल मीडिया क्राइम मामले का निष्पादन कर 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

जबकि फाइनेंसियल फ्रांड के 25 मामलों में अब तक 9 लाख 23 हजार 187 रुपया वापस कराया गया। इसके अलावा विभिन्न साइबर मामलों में एक करोड़ रुपए बैंक खाता में होल्ड कराया गया। साइबर थाना के डीएसपी अनिकेत अमर ने बताया कि कैमूर पुलिस ने 4 नवंबर 2024 को साइबर अपराध के बड़े अंतरराज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त किया था। मोहनियां के बुद्धा कालोनी में कॉल सेंटर के नाम पर कनार्टक व बिहार के नालंदा के 18 साइबर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 34 मोबाइल बरामद किए गए थे। सभी आरोपित न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए थे। कर्नाटक व कैमूर पुलिस ने संयुक्त रूप से साइबर अपराधियों के बैंक खाते सहित अन्य अपराध का खुलासा किया था। मोहनियां की एक महिला का 15 हजार रुपया व भभुआ शहर के एक व्यक्ति का 25 हजार रुपया पुलिस द्वारा वापस कराया गया। जबकि सोशल मीडिया क्राइम के तहत आपत्तिजनक पोस्ट डालनेवाले व वीडियो वायरल करनेवाले सहित 21 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने साइबर थाना में 7 अक्टूबर 2024 को आवेदन देकर इंस्टाग्राम आईडी से उसकी बहन के नाम से किसी अनजान व्यक्ति द्वारा फोटो अपलोड करके ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उक्त मामले सहित कई मामलों का निष्पादन नहीं किया है। डीएसपी ने आमजनों से की अपील भभुआ। साइबर थाना के थानाध्यक्ष सह डीएसपी अनिकेत अमर ने आमजनों से अपील की कि कम समय में राशि दोगुनी करने की बात कहनेवालों से सावधान रहें। व्यक्तिगत स्तर पर जागरुकता जरूरी है। इंटरनेट की बैंकिंग और बैंकिंग लेनदेन का इस्तेमाल सार्वजनिक स्थलों मसलन साइबर कैफे, ऑफिस, पार्क, सार्वजनिक मीटिंग और किसी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर करने, अपने पर्सनल कम्प्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल नहीं करें। इंटरनेट बैंकिंग या किसी भी जरुरी अकाउंट में लॉगिन कर काम खत्म करने के बाद अपने अकाउंट को लॉगआउट करना न भूलें। हि.प्र. ऑनलाइन लेनदेन में यह रखें ध्यान भभुआ। ऑनलाइन खरीदारी या कोई भी ऑनलाइन लेन-देन करते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि जब आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम, लॉगिन पासवर्ड ट्रांजिक्सन पासवर्ड या ओटीपी इंटर करते हैं तब कोई व्यक्ति इस डिटेल्स की कॉपी न कर ले। आपका पासवर्ड कम से कम आठ कैरेक्टर का हो जो लोअर केस लेटर्स, अपर केस लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स का मिश्रण हो। अपना पासवर्ड कभी भी अपने नाम, पता, गली नंबर, जन्म तिथि, परिवार के सदस्यों के नाम, विद्यालय के नाम या अपने वाहनों के नंबर पर न बनाएं, ताकि दूसरों के द्वारा आसानी से अनुमान न लगाया जा सके। हि.प्र. केस 1 16 मई 2025 को मोहनियां के एक व्यक्ति ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में 4 लाख 27 हजार रुपए साइबर अपराधियों के हाथों गंवा दिया। वह काफी दिनों से ऑनलाइन गेम खेल रहा था। लेकिन, साइबर क्रिमिनल के झांसे में आ गया। यह मामला अभी भी लंबित है। केस 2 मोहनियां के एक व्यक्ति का उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मोबाइल चोरी हो गया। इस घटना को साइबर अपराधियों ने अंजाम देकर उसके बैंक खाता से 1 लाख रुपए की निकासी कर ली। इस मामले में अभी तक किसी न तो गिरफ्तारी हुई और न राशि रिकवर हो सकी है। केस 3 4 मई 2025 को चैनपुर के एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने बिजली बिल के नाम 2.50 लाख रुपए ऑनलाइन पेंमेट करा लिया। इन मामले में साइबर थाना में मुकदमा दर्ज है। लेकिन, अभी तक इस मामले का साइबर थाने की पुलिस द्वारा भंडाफोड़ नहीं किया जा सका है। केस 4 रामगढ़ थाना के सहुका निवासी संत कुमार सिंह ने साइबर थाना में 31 जुलाई 2024 को आवेदन देकर एसबीआई के बैंक खाता से दो बार में 50 हजार रुपया व 65 हजार रुपए की अवैध निकासी करने की एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। फोटो- 17 मई भभुआ- 8 कैप्शन- जिला मुख्यालय भभुआ स्थित साइबर थाना में शनिवार को आवेदन देने पहुंचा आवेदक व कामकाज करते पुलिसकर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।