बिहार में बसपा के बिना सरकार नहीं बनेगी: अनिल
बीएसपी ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि पार्टी संगठनात्मक स्तर पर सक्रिय हो चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि बीएसपी बिहार में चुनाव अकेले...

बसपा की भभुआ विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा पार्टी के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी, राष्ट्रीय समन्वयक, सांसद ने चुनाव के दिए टिप्स भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बसपा ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी का बिगुल फूंक दिया है। केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि भले ही चुनाव में अभी समय है, लेकिन बीएसपी संगठनात्मक स्तर पर सक्रिय हो चुकी है और पूरे प्रदेश में संगठन समीक्षा बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बिहार अब परिवर्तन की ओर बढ़ चला है। बसपा अब मात्र विकल्प नहीं, बल्कि सत्ता का स्थायी विकल्प बनने जा रही है। चुनाव में बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी।
वह भभुआ के लिच्छवी भवन ने आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष पीताम्बर कुमार व संचालन जिलाध्यक्ष छोटे लाल राम ने किया। यूपी राज्यसभा सांसद पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक ई. रामजी प्रसाद गौतम ने कहा कि बसपा बिहार में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और हमें पूरा विश्वास है कि बिहार में सत्ता की चाबी बीएसपी के हाथों में होगी। हम किसी भी पार्टी के सहारे नहीं, बल्कि अकेले अपने संगठन के दम पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने सपा सांसद रामगोपाल यादव द्वारा सेना की अधिकारी व्योमिका सिंह पर की गई कथित टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सेना में न कोई जात होती है न धर्म। सैनिक और अधिकारी देश की रक्षा करते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार में दौरा पर कोई रोकटोक न होने की बात कहते हुए कहा कि वह किसी भी हिस्से में जाते हैं, कहीं कोई रुकावट नहीं होती। प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि पार्टी बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। युवाओं ने कमर कस लिया है। हम पूरी मजबूती से लड़ेंगे और जीतकर सरकार बनाएंगे। मौके पर रंजन पटेल, विकास तिवारी, अरुण कुमार, विशंभर नाथ यादव, मुन्ना पांडेय, जनार्दन राम, संतोष यादव, संतोष कुमार, संत लाला, दीपक पटेल, दीनालाल गुप्ता आदि थे। इसके बाद चैनपुर विधानसभा स्तरीय बैठक हाटा में हुई, जिसमें उक्त पदाधिकारियों के अलावा खान, वकील यादव, धीरज कुमार सिंह, संतोष राम, राजा यादव, संतोष बिंद थे। अध्यक्षता चैनपुर विधानसभा अध्यक्ष अयोध्या कुमार ने की। फोटो- 16 मई भभुआ- 6 कैप्शन- शहर के लिच्छवी भवन में शुक्रवार को आयोजित बसपा की समीक्षात्मक बैठक को संबोधिता करते केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार व मंच पर बैठे अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।