Bihar Board Scrutiny for Matric Exam Results Begins Amid Teacher Participation Issues शहर के तीन केंद्रों पर मैट्रिक की कॉपियों की शुरू हुई स्क्रूटनी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBihar Board Scrutiny for Matric Exam Results Begins Amid Teacher Participation Issues

शहर के तीन केंद्रों पर मैट्रिक की कॉपियों की शुरू हुई स्क्रूटनी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर मैट्रिक परीक्षा-2025 के असंतुष्ट परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी शुरू की गई है। यह प्रक्रिया भभुआ के तीन मूल्यांकन केंद्रों पर चल रही है। 9...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 7 May 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
शहर के तीन केंद्रों पर मैट्रिक की कॉपियों की शुरू हुई स्क्रूटनी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर मुख्य मूल्यांकन में भाग नहीं लेने वाले शिक्षकों को लगाया गया है कॉपियों की स्कू्रटनी में रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थियों के आवेदन पर विभाग करा रहा कॉपियों की स्कू्रटनी स्कू्रटनी की मार्क फाइल बनाकर छात्रों के मिले अंक को समिति के पास भेजेगा विभाग (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा- 2025 के परिणाम से असंतुष्ट हुए परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की स्कू्रटनी शहर के तीन मूल्यांकन केंद्रों पर शुरू की गई। जिन परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी करनी है, उसकी सूची समिति की ओर से मूल्यांकन केंद्रों को उपलब्ध कराई गई है।

मूल्यांकन केंद्र पर पूर्व में मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा चुका है। हालांकि अभी विद्यालय प्रशासन के पास ही कॉपियां रखी गई हैं। समिति द्वारा परीक्षार्थियों के दिए गए रोल नंबर और कॉपी नंबर के आधार पर उसे निकालकर मूल्यांकन कराया जा रहा है। समिति की ओर से श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल, राज्य संपोषित बालिका प्लस टू स्कूल और प्लस टू स्कूल भभुआ को स्क्रूटनी सेंटर बनाया गया है। मूल्यांकन कार्य में उन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो मुख्य मूल्यांकन के दौरान मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं हुए थे। मूल्यांकन केंद्र के केंद्राधीक्षक का कहना था कि जिन शिक्षकों की ओर से पूर्व में कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है, उन्हें इस कार्य में नहीं लगाया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन शिक्षकों द्वारा पूर्व में मूल्यांकन किया गया है, अगर वह मूल्यांकन करते हैं तो कोई भी सवाल खड़ा कर सकते हैं। इसलिए उन्हें इस कार्य में नहीं लगाया गया है। कल तक चलेगी स्क्रूटनी उन्होंने बताया कि समिति की ओर से भी ऐसा ही निर्देश है। केंद्राधीक्षकों का कहना था कि 9 मई तक स्क्रूटनी के कार्य को पूरा करके 10 मई को मार्क्स फाइल बनाकर हार्ड कॉपी बिहार विद्यालय सब परीक्षा समिति को भेजी जाएगी। श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक विष्णु शंकर उपाध्याय एवं शिक्षक ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि स्क्रूटनी का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसे 9 मई तक पूरा कर लिया जाएगा और 10 मई को मार्क्स फाइल बनाकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा जाएगा। फोटो 7 मई भभुआ- 12 कैप्शन- भभुआ शहर के राज्य संपोषित बालिका प्लस टू स्कूल में बुधवार को मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करती शिक्षिका। (सिंगल फोटो)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।