UCO Bank Reports Impressive Q4 Performance for FY 2024-25 with 14 12 Growth रिटेल, कृषि व एमएसएमई समेत हर क्षेत्र में यूको बैंक का प्रदर्शन रहा शानदार, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsUCO Bank Reports Impressive Q4 Performance for FY 2024-25 with 14 12 Growth

रिटेल, कृषि व एमएसएमई समेत हर क्षेत्र में यूको बैंक का प्रदर्शन रहा शानदार

फोटो: अश्वनी कुमार, प्रबंध निदेशक, यूको बैंक राय, हिन्दुस्तान संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के दौरान यूको बैंक का प्रदर्शन शानदार रहा है। बैंक के प्रधान कार्यालय से प्रबंध निदेशक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 29 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
रिटेल, कृषि व एमएसएमई समेत हर क्षेत्र में यूको बैंक का प्रदर्शन रहा शानदार

बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के दौरान यूको बैंक का प्रदर्शन शानदार रहा है। बैंक के प्रधान कार्यालय से प्रबंध निदेशक अश्वनी कुमार के द्वारा जारी वित्तीय परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए यूको बैंक के बेगूसराय अंचल प्रमुख श्वेत प्रकाश कच्छप ने बताया कि बैंक ने कारोबार वृद्धि में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल कारोबार वर्ष-दर-वर्ष 14.12% की वृद्धि दर्ज करते हुए 31.03.2025 को रु.5,13,527 करोड़ हो गया। इसमें सकल अग्रिम वर्ष-दर-वर्ष 17.72 % की वृद्धि दर्ज करते हुए रु.2,19,985 करोड़ तथा कुल जमा वर्ष-दर-वर्ष 11.56% की वृद्धि दर्ज करते हुए रु. 2,93,542 करोड़ हो गया। निवल लाभ रु.652 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह रु.526 करोड़ था जिसमें वर्ष-दर- वर्ष 23.98% की वृद्धि दर्शाता है। दिनांक 31.03.2025को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन लाभ रु.1699 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह रु.1273 करोड़ था, जिसमें वर्ष- दर- वर्ष आधार पर 33.48 % की वृद्धि दर्शाता है। उन्होंने बताया कि रिटेल, कृषि व एमएसएमई क्षेत्रों में बैंक के आरएएम संविभाग में वर्ष-दर-वर्ष 25.74% की वृद्धि दर्ज करते हुए रु.1,22,613 करोड़ हो गया, जिसमें रिटेल अग्रिमों में वर्ष-दर-वर्ष 35.09% वृद्धि, कृषि अग्रिमों में वर्ष-दर-वर्ष 20.02% वृद्धि तथा एमएसएमई अग्रिमों में वर्ष-दर-वर्ष 18.55% वृद्धि शामिल है। एनपीए में कमी के बारे में बताया कि सकल एनपीए 31.03.2025 को वर्ष-दर-वर्ष 77 बीपीएस घटकर 2.69% हो गया जबकि निवल एनपीए 39 बीपीएस घटकर 0.50% हो गया। वहीं, पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) 31.03.25 को 18.49% रहा जिसमें टियर पूंजी अनुपात 16.37% है। जबकि, ऋण-जमा अनुपात 74.94% रहा। रिटेल, कृषि और एमएसएमई कारोबार 31.03.2024 के रु.97,516 करोड़ की तुलना में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 25.74% की वृद्धि दर्ज करते हुए 31.03.2025 को रु.1,22,613 करोड़ रहा। परिचालन लाभ 31.03.2025 को समाप्त तिमाही के लिए रु.1,699 करोड़ रहा जो पिछले वर्ष की इसी समान अवधि के लिए रु.1,273 करोड़ की तुलना में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 33.48% की वृद्धि दर्शाता है। मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के लिए परिचालन लाभ 31.92% बढ़कर रु.6,037 करोड़ हो गया है जबकि मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के लिए यह रु.4,576 करोड़ था। हांगकांग व सिंगापुर केंद्र में दो विदेशी शाखाएं मार्च, 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक यूको बैंक की 3302 घरेलू शाखाओं के साथ ही हांगकांग एवं सिंगापुर केंद्र में दो विदेशी शाखाएं तथा ईरान में एक प्रतिनिधि कार्यालय का नेटवर्क है। कुल शाखाओं में से, बैंक की 2031 यानी 61% शाखाएं ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में हैं। वहीं, 2522 एटीएम और 10653 बीसी प्वाइंट हैं जिससे कुल 16480 टच प्वाइंट हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।