Massive Crowds at Simaria Ghat for Ganga Snan on Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया: गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जाम में घंटों फंसे रहे वाहन, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMassive Crowds at Simaria Ghat for Ganga Snan on Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया: गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जाम में घंटों फंसे रहे वाहन

पेज चार लीड...अक्षय तृतीया के मौके पर बुधवार को सिमरिया गंगानदी में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ प

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 30 April 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया: गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जाम में घंटों फंसे रहे वाहन

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। अक्षय तृतीया के मौके पर बुधवार को सिमरिया गंगानदी में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ पड़ी। इस दौरान पूरे सिमरिया गंगातट पर जाम की स्थिति बनी रही। भीड़ का असर सिमरिया गंगानदी से सिमरिया गोलंबर होते हुए बरौनी जीरोमाइल तक एनएच 31 सड़क पर देखी गई जबकि सिमरिया गोलंबर से लेकर राजेन्द्र सेतु, हाथीदह से लेकर टाल औटा तक एनएच 31 सड़क पर जाम का असर देखने को मिला। खासकर राजेन्द्र पुल स्टेशन के सामने नवनिर्मित सिमरिया गोलंबर के चारों ओर वाहनों का कतार लग जाने से राजेन्द्र सेतु की तरफ भी अवागमन करने वाले वाहनों को घंटो तक रुकना पड़ा। सिमरिया गंगातट पर मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए पंजाब से आए विक्रम सिंह व गढ़पुरा के पवन राय ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा सिमरिया धाम में आज उमड़ने वाली भीड़ की तैयारी अगर पहले से करते, तो आज यहां जाम व श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं झेलना पड़ता। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात नहीं रहने की वजह से यहां आने वाले लोगों की परेशानी बढ़ जाती है खासकर सिमरिया गंगातट पर उमड़ने वाली भीड़ की वजह से एनएच 31 सड़क जाम रहने से राजधानी पटना समेत अन्य जगहों अवागमन करने वाले यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। दूसरी ओर अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त रहने को लेकर पूरे सिमरिया गंगातट पर मुंडन करवाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई थी। चारों ओर मुंडन व मांगलिक गीत गुंजायन हो रहा था। वही मुंडन संस्कार के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ सिमरिया गंगातट समेत चकिया व मल्हीपुर चौक पर एनएच 31 किनारे मौजूद विभिन होटलों में पूरी-जलेबी खाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अखिल भारतीय सर्वमंगला सिद्धाश्रम के संस्थापक स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि ऐसे तो सालों भर गंगा स्नान करने से मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है, लेकिन आज अक्षय तृतीया के दिन गंगा स्नान करने से लोगों के सारे पाप धुल जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।