Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायHealth Camp for Sanitation Workers in Bihar Under Swachhata Hi Seva Initiative

स्वच्छताकर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर

बीहट नगर परिषद में 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के तहत हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया। बरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 65 सफाईकर्मियों की जांच की गई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 19 Sep 2024 02:20 PM
share Share

बीहट, निज संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत बीहट नगर परिषद कार्यालय में बरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया। उक्त हेल्थ शिविर में बीहट नगर परिषद में कार्यरत सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी दवा दी गयी। डा. राधा कुमारी के द्वारा सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। रक्त की कमी, लो तथा हाई ब्लड प्रेशर एवं ब्लड सुगर के मरीज को सघन जांच के लिए बरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। पहले दिन 65 सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मौके पर बीहट नप की मुख्य पार्षद बबीता देवी, कार्यपालक अधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी प्रदीप कुमार, प्रधान सहायक राज कुमार, वार्ड पार्षद सह पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सोनी कुमारी, खेमचंद गोयल, विकास कुमार समेत अन्य मौजूद थे। बरौनी सीएचसी प्रभारी डा. संतोष कुमार झा तथा हेल्थ मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बीहट नप तथा बरौनी प्रखंड में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के जरिये स्वच्छताकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें