जयमंगला गढ़ से मोकामा परशुराम मेला परिसर तक निकाली गई समरसता यात्रा
यात्रा मिथिला की संस्कृति को मगध की संस्कृति से जोड़ने का प्रयास .... जयमंगला वाहिनी की ओर से बुधवार को बाबा परशुराम के जन्मोत्सव पर निकाली गई यात्रा में शामिल लोग। बेगूसराय,

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बाबा परशुराम के जन्मोत्सव पर जयमंगला वाहिनी की ओर से बुधवार को जयमंगला गढ़ से मोकामा परशुराम राजकीय मेला परिसर तक 70 किलोमीटर की समरसता यात्रा निकाली गई। यात्रा में बेगूसराय नगर निगम की मुख्य पार्षद पिंकी देवी, पूर्व मुख्य पार्षद संजय सिंह, समाज सेवी सोनू शंकर, संजय गौतम आदि शामिल हुए। यात्रा का नेतृत्व कर रहे अमर गौतम और अंचल गौतम ने कहा कि अक्षय तृतीया पर बाबा परशुराम धार्मिक समरसता यात्रा का आयोजन वर्ष 2017 से अनवरत रूप से होता आ रहा है। मोकामा स्थित भगवान परशुराम पौराणिक मंदिर में आयोजित राजकीय मेले के अवसर पर सम्पूर्ण जिलेवासियों के सहयोग से समरसता धर्म यात्रा निकाली जाती है। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी सुमित कुमार व अभिजीत रंजन ने बताया कि परशुराम के जन्मोत्सव पर जयमंगला गढ़ से पूजा-अर्चना कर यात्रा प्रारंभ की गई। यात्रा जयमंगलागढ़ से मंझौल, रजौरा, मोहनपुर, पनहास, हरहर महादेव चौक, जीरोमाइल, बीहट बड़ी दुर्गा मंदिर, सिमरिया , हाथीदह होते हुए मोकामा के बाबा परशुराम मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई। अवनीश कुमार व शिवम ने कहा कि यात्रा मिथिला की संस्कृति को मगध की संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है। जयमंगला वाहिनी परिवार के उपाध्यक्ष सुजीत गुप्ता व चंदा चौहान ने कहा कि यात्रा के दौरान सभी लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह पर स्थानीय लोगों के द्वारा पानी, शरबत, लस्सी का प्रबंध किया गया था। मनीष कुमार व शुभम कुमार ने परशुराम राजकीय मेला समिति प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यात्रा ज़िले व दो संस्कृति को आपस मे जोड़ने का कार्य करती है। जयमंगला वाहिनी परिवार के अध्यक्ष महेश वत्स के अलावा अंचल गौतम, अमर गौतम, हरिओम,सोनू, अभिजीत रंजन, सुमित, आकाश, अवनीश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।