Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायArmed Robbers Steal 3 7 Lakh from Bank Employees in Broad Daylight in Bihar

बेगूसराय में बदमाशों ने दिनदहाड़े 3.70 लाख लूटे

प्रादेशिक:::::::::बरौनी (बेगूसराय), निज संवाददाता। फुलवड़िया थाना क्षेत्र के फुलवड़िया दरगाह रोड में शुक्रवार को दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड प्राइवेट बैंक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 13 Sep 2024 02:52 PM
share Share

बरौनी (बेगूसराय), निज संवाददाता। फुलवड़िया थाना क्षेत्र के फुलवड़िया दरगाह रोड में शुक्रवार को दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड प्राइवेट बैंक के कर्मियों से पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े लगभग 3 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए और आराम से चलते बने। घटना दिन के लगभग साढ़े 3 बजे की बताई गई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक दरगाह रोड अजमत नगर कॉलोनी में स्थित भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड प्राइवेट बैंक के तीन कर्मी रोहित कुमार, नीतीश कुमार व नीलेश कुमार दो बाइक पर सवार होकर पैसे का बैग लेकर बैंक जाने के लिए गली से निकल मुख्य सड़क पर पहुंचे। उसी बीच घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मी को पिस्तौल सटा कर पैसों से भरा बैग लूट लिया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गई है। पुलिस द्वारा घटना में शामिल बदमाशों को चिह्नित करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है है। साथ ही, बैंककर्मियों से भी सघन पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा। 12 बजे से ही बदमाश कर रहे थे रेकी स्थानीय लोगों की मानें तो बाइक सवार बदमाश दिन के 12 बजे से ही बैंक के आसपास मंडरा रहे थे। इस दौरान बाइक लगाकर यत्र-तत्र बैठ भी रहे थे। लोगों द्वारा पूछने पर बदमाशों ने किसी संबधी के यहां आने की बात बताई। हालांकि, पुलिसिया लफड़े से बचने के लिए वहां के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें