1500 New Teachers Appointed in Bihar Schools Under TRE 3 जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में 15 सौ नये शिक्षक मिलेंगे, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai News1500 New Teachers Appointed in Bihar Schools Under TRE 3

जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में 15 सौ नये शिक्षक मिलेंगे

टीआरई थ्री के तहत चयनित जिले के शिक्षकों को विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापन पत्र दिया गया... डीईओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अध्यापकों का योगदान विरमण के आधार पर नहीं होगा। संबंधित प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 14 May 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में 15 सौ नये शिक्षक मिलेंगे

बेगूसराय/मटिहानी, हिटी। जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में 15 सौ नये शिक्षक मिलेंगे। टीआरई थ्री के तहत चयनित जिले के शिक्षकों को विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापन पत्र दिया गया। डीईओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अध्यापकों का योगदान विरमण के आधार पर नहीं होगा। संबंधित प्रधानाध्यापक को आदेश दिया गया है कि टीआरई 3 विद्यालय अध्यापकों का योगदान विरमण के आधार पर नहीं करेंगे। नवनियुक्त टीआरई 3 विद्यालय अध्यापकों के योगदान के बाद योगदान पत्र की मूल प्रति संबंधित प्रखंड कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। बीईओ का दायित्व होगा कि प्रखंड कार्यालय में जमा किये गये नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों का विद्यालय योगदान पत्र की मूल प्रति व सूची अनिवार्य रूप से डीईओ कार्यालय में जमा करेंगे।

ताकि विभागीय काउंसिलिंग पोर्टलपर टेक्निकल ज्वाइनिंग समसमय किया जा सके। नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को एनपीएस से आच्छादित किया जाना है। ऐसे में योगदान के बाद प्रान आवेदन करना सुनिश्चित करेंगे। अध्यापकों की ओर से ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन सबमिट किया जाएगा। नोडल अधिकारी के सत्यापनव स्वीकृतिके बाद ही प्रान नंबर ऑनलाइन ही आवंटित किया जाएगा। मटिहानी से ए.सं. के अनुसार मटिहानी में 80 शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच योगदान पत्र का वितरण किया गया। प्रभारी बीईओ अवध बिहारी ने बताया कि टीआरई थ्री में बीपीएससी द्वारा चयनित 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं को मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के विधालय मे आवश्यकता के अनुसार योगदान पत्र दिया गया हैं। उन्होंने कहा की सभी शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माता है वे बीएससी पास करके शिक्षक की नौकरी में योगदान किए हैं। इसलिए विद्यालय जाकर ईमानदारी पूर्वक बच्चों के बीच शिक्षा देने का कार्य करेंगे। वही मटिहानी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ चंद्रकांत ने कहा कि सभी शिक्षक विद्यालय स समय से पहुंचने का कार्य करेंगे और बच्चों के बीच बेहतर शिक्षा देने का कार्य करेंगे । उन्होंने शिक्षकों का कार्य एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वही उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा के एचएम कंचन कुमारी, लवहरचक मध्य विद्यालय के पंकज कुमार राय, पूर्व बीआरपी कृष्णदेव पासवान, शिक्षक प्रशांत कुमार ,शिक्षक पंकज कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।