Hindi Newsबिहार न्यूज़Because of Lalu Yadav he has to hide face Samrat attack on Tejaswi on Waqf Bill

लालू यादव के कारण उन्हें मुंह छुपाना पड़ रहा, वक्फ बिल पर तेजस्वी के नहला पर सम्राट का दहला

  • सम्राट चौधरी ने कहा कि बेचारे की सरकार कहां से बनेगी, लालू प्रसाद जी ने उनको उस लायक छोड़ा है क्या? पहले मुंह बचा के चलें। तेजस्वी यादव को मुंह छुपा कर चलना पड़ रहा है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 5 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
लालू यादव के कारण उन्हें मुंह छुपाना पड़ रहा, वक्फ बिल पर तेजस्वी के नहला पर सम्राट का दहला

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। कहा है कि पिता लालू प्रसाद के कारण तेजस्वी यादव को मुंह छुपाना पड़ रहा है। कुछ भी कर लें लेकिन उनकी सरकार नहीं बनने वाली है। वक्फ बिल के विरोध के राजद के ऐलान को लेकर सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर जोरदार पलटवार किया है। कहा है कि पिता के भ्रष्टाचार के कारण तेजस्वी सीएम नहीं बन सकते। तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर वक्फ बिल का सड़क से सदन तक विरोध का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कोर्ट में इस बिल को चुनौती दी गयी है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की भी जमकर आलोचना की।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बेचारे की सरकार कहां से बनेगी, लालू प्रसाद जी ने उनको उस लायक छोड़ा है क्या? पहले मुंह बचा के चलें। तेजस्वी यादव को मुंह छुपा कर चलना पड़ रहा है कि उनके पिताजी ने बिहार में भारी भ्रष्टाचार किया। बेजुबान जानवरों का चारा खा गए। पहले तेजस्वी यादव को इस पर एक्सप्लानेशन देना चाहिए। और संसद लोकतंत्र का मंदिर है। सदन के द्वारा जो बिल पारित हुआ है उसपर जनता ने भरोसा किया है।

ये भी पढ़ें:हमारी सरकार बनने पर वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे, बोले- तेजस्वी यादव

बीजेपी नेता ने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर बिहार के एक एक बूथ पर पार्टी के कार्यकर्ता समारोह का आयोजन करेंगे। आम जनों के बीच जाएंगे और उनसे जुड़कर स्थानीय समस्याओं पर सीधे संवाद करेंगे। भारतीय जनता पार्टी चालीस वर्षों से यह काम करती आ रही है।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार सेकुलर हैं लेकिन… JDU में इस्तीफे पर पप्पू यादव क्या-क्या बोले

वक्फ बिल पर तेजस्वी की पीसी से पहले जदयू के मुस्लिम नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। बताया कि वक्फ बिल का समर्थन करने पर नीतीश कुमार से मुसलमान नाराज नहीं हैं। विपक्ष भ्रम और अफवाह फैला रहा है। कई जदयू नेताओं के इस्तीफा और राजद के हमले के बाद यह प्रेस वार्ता बुलाई गयी थी। तेजस्वी यादव ने कहा कि उन नेताओं को डराकर जबरन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठाया गया था।

ये भी पढ़ें:वक्फ बिल पर इस्तीफा देने वाले मुस्लिम नेता पार्टी का हिस्सा नहीं: जेडीयू
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल: शाहनवाज हुसैन को धमकी, फेसबुक पर गाली-गलौज
ये भी पढ़ें:नहीं मानेंगे तो जेल जाएंगे; वक्फ बिल विरोधियों को डिप्टी सीएम की चेतावनी
अगला लेखऐप पर पढ़ें