Hindi Newsबिहार न्यूज़If our government comes Waqf bill will not be implemented in Bihar we will throw it in the garbage said Tejashwi yadav

हमारी सरकार आई तो बिहार में लागू नहीं होगा वक्फ बिल, कूड़े में फेंक देंगे; बोले- तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो बिहार में वक्फ बिल लागू नहीं होने देंगे, कूड़ेदान में फेंक देंगे। उन्होने वक्फ संशोधन बिल को असंवैधानिक करार दिया।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 5 April 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
हमारी सरकार आई तो बिहार में लागू नहीं होगा वक्फ बिल, कूड़े में फेंक देंगे; बोले- तेजस्वी यादव

वक्फ संशोधन बिल पर जारी सियासत के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। पटना स्थित राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो बिहार में वक्फ बिल लागू नहीं होने देंगे, कूड़ेदान में फेंक देंगे। वक्फ संशोधन बिल को असंवैधानिक बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग धुव्रीकरण की राजनीति करके देश को बांटना चाहते हैं। बेरोजगारी, पलायन, गरीबी, शिक्षा जैसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं।

आरएसएस और बीजेपी को संविधान विरोधी बताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लगातार संविधान का उल्लंघन किया जा रहा है। नागपुरिया कानून को पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। हम लोग सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता को मानने वाले लोग है। उसूलों की राजनीति करते हैं। सत्ता में रहें या

न रहें लेकिन कभी भी विचारधारा से समझौता नहीं किया है। साथ ही इस लड़ाई को जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें:JDU के 5 सुझाव माने तब वक्फ बिल पर समर्थन दिया, मुस्लिम नेताओं ने संभाला मोर्चा
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाएगी आरजेडी; विधेयक को बताया असंवैधानिक, जेडीयू को घेरा
ये भी पढ़ें:ललन सिंह ने जेडीयू छोड़ रहे लोगों को छोटा नेता बताया, राजद पर भी तंज कसा

जो पार्टियां और नेता खुद को सेकुलर कहते हैं, इस बिल को समर्थन देने के बाद उनका पर्दाफाश हो गया है। जो दिखाता है, कि ये लोग अपने स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं। न कि देश के लिए राजनीति करते हैं। अब कोई कितना भी जस्टिफिकेशन दें, कुछ होने वाला नहीं है। जिस तरह आरक्षण की लड़ाई कोर्ट में लड़ रहे हैं। ठीक उसी तरह राजद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मुसलमान, दलित ,पिछड़े को मुख्य धारा से दूर करना चाहती है। बीजेपी की यही असली साजिश है। 65 फीसदी आरक्षण के साथ भी बीजेपी ने ऐसा ही किया। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा मंडल वाले हिन्दू और मुसलमानों को दूर करना चाहती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें