Villagers Protest Low Voltage Issue Despite New Transformer Installation in Amarapur बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पीएसएस का किया घेराव, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsVillagers Protest Low Voltage Issue Despite New Transformer Installation in Amarapur

बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पीएसएस का किया घेराव

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड के गरीबपुर गांव में करीब तीन-चार महीनों से ट्रांसफार्मर लगने के बावजूद लो-

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 18 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पीएसएस का किया घेराव

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड के गरीबपुर गांव में करीब तीन-चार महीनों से ट्रांसफार्मर लगने के बावजूद लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने शनिवार को लक्ष्मीपुर चिरैया पीएसएस का घेराव किया। गांव के मो वशी खान, मो सिकंदर अली, मो कैफी आजमी, मजहर जफर, मो अदीब, मो आफताब, मो असगर, मो अतहर, जॉन रिजवी, मुश्ताक आलम, मो तसलीम, मो अकरम आदि ने बताया कि उनके गांव में पूर्व से एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिससे पूरे गांव में बिजली आपूर्ति की जाती थी। करीब तीन-चार माह पूर्व विभाग द्वारा एक और ट्रांसफार्मर लगाया गया। लेकिन गांव के पश्चिम मोहल्ले में लगे इस ट्रांसफार्मर से आज तक बिजली पोल में तार नहीं खींचा गया जिससे अभी भी पूरे गांव की बिजली का लोड पुराने ट्रांसफार्मर पर ही पड़ता है।

इस वजह से गांव में लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इस दौरान दर्जनों बार विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी में लोग घरों में रहने को मजबुर हैं, लेकिन लो-वोल्टेज की समस्या से घरों में बिजली रहने के बावजूद पंखा नहीं चल पाता है। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने शनिवार को लक्ष्मीपुर चिरैया पीएसएस का घेराव किया तथा कनीय अभियंता को नये ट्रांसफार्मर से बिजली के पोल पर तार लगाने तथा समस्या छुटकारा दिलाने की मांग की। कनीय अभियंता शंकर कुमार चौधरी ने कहा कि ट्रांसफार्मर लगाने तथा पोल पर तार खींचने का काम एजेंसी को दिया गया है। एजेंसी की लापरवाही से अब तक ट्रांसफार्मर का लोड डिस्ट्रीब्यूशन नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर तार जोड़ने का काम कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।