Hindi Newsबिहार न्यूज़Baliyavi in defense of Lalan Singh Said If do not vote for JDU Muslims will be the biggest traitors

ललन सिंह के बचाव में बलियावी; बोले- JDU को वोट नहीं दिया तो मुसलमान सबसे बड़े गद्दार होंगे

जेडीयू के महासचिव रसूल बलियावी ने किशनगंज में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ा बयान दिया। उन्होने कहा कि अगर 2025 के चुनाव में मुसलमानों ने जेडीयू को वोट नहीं दिया, तो वो सबसे बड़े गद्दार होंगे। नीतीश कुमार वोट के लिए सेक्युलर नहीं है। वो बाय ब्लड और बाय बर्थ सेक्युवलर हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 2 Dec 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान के बचाव में जदयू के महासचिव गुलाम रसूल बलियावी उतर आए हैं। किशनगंज में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि अगर 2025 के चुनाव में मुसलमानों ने जेडीयू को वोट नहीं दिया, तो वो सबसे बड़े गद्दार होंगे। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार वोट के लिए सेक्युलर नहीं है। वो बाय ब्लड और बाय बर्थ सेक्युलर हैं।

जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बलियावी ने कहा कि सवाल चुनाव का नहीं है, सवाल नीतीश कुमार की इज्जत का नहीं है, ये सवाल बिहार के मुसलमानों की इज्ज का है। ये सवाल सीमांचल के मुसलमानों की आबरु का है। अगर आपने इंसाफ नहीं किया, तो याद रखिएगा जब गद्दारों की लिस्ट लिखी जाएगी, तो सबसे पहले मौलाना बलियावी की बिरादरी का नाम होगा।

ये भी पढ़ें:ललन सिंह के बयान पर डैमेज कंट्रोल शुरू? नीतीश ने बलियावी को जेडीयू महासचिव बनाया

बलियावी ने आगे कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि 2005 से पहले आपकी तनख्वाह कितनी थी। 3 महीने की सैलरी के लिए लालू यादव पटना के बेली रोड में आपलोगों को पिटवाते थे। अगर वो दिन याद है तो 2025 में इंसाफ कर दीजिएगा। बाहर से आए लोगों की अगर बातों में आप बह जाओ, तो इसका मतलब ये है कि आप अपने पैरों पर खड़े नहीं हो। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार ने आपकी सैलरी में 300 फीसदी का इजाफा किया है। सातवां वेतन लागू कर आपके बेटे की हिम्मत ही नहीं बढ़ाई बल्कि मकानों की तस्वीर भी बदल दी। नीतीश कुमार मुस्लिमों के वोट के लिए सेक्युलर नहीं है। वो बाय ब्लड और बाय बर्थ सेक्युलर हैं।

ये भी पढ़ें:मुसलमान JDU को वोट नहीं देते, लेकिन नीतीश… उपचुनाव रिजल्ट पर बोले ललन सिंह

आपको बता दें हाल ही ललन सिंह के मुसलमानों को लेकर दिए बयान पर काफी हंगामा हुआ था। उन्होने कहा था कि पहले भी मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं देते थे, और न ही अब देते हैं। लेकिन नीतीश कुमार ने सबका विकास किया। वो वोट देखकर विकास नहीं करते। जिसके बाद विपक्षी दलों ने जमकर तुष्टिकरण के आरोप लगाए थे। इसी बीच नीतीश कुमार ने रसूल बलियावी को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें