ललन सिंह के बचाव में बलियावी; बोले- JDU को वोट नहीं दिया तो मुसलमान सबसे बड़े गद्दार होंगे
जेडीयू के महासचिव रसूल बलियावी ने किशनगंज में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ा बयान दिया। उन्होने कहा कि अगर 2025 के चुनाव में मुसलमानों ने जेडीयू को वोट नहीं दिया, तो वो सबसे बड़े गद्दार होंगे। नीतीश कुमार वोट के लिए सेक्युलर नहीं है। वो बाय ब्लड और बाय बर्थ सेक्युवलर हैं।
जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान के बचाव में जदयू के महासचिव गुलाम रसूल बलियावी उतर आए हैं। किशनगंज में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि अगर 2025 के चुनाव में मुसलमानों ने जेडीयू को वोट नहीं दिया, तो वो सबसे बड़े गद्दार होंगे। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार वोट के लिए सेक्युलर नहीं है। वो बाय ब्लड और बाय बर्थ सेक्युलर हैं।
जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बलियावी ने कहा कि सवाल चुनाव का नहीं है, सवाल नीतीश कुमार की इज्जत का नहीं है, ये सवाल बिहार के मुसलमानों की इज्ज का है। ये सवाल सीमांचल के मुसलमानों की आबरु का है। अगर आपने इंसाफ नहीं किया, तो याद रखिएगा जब गद्दारों की लिस्ट लिखी जाएगी, तो सबसे पहले मौलाना बलियावी की बिरादरी का नाम होगा।
बलियावी ने आगे कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि 2005 से पहले आपकी तनख्वाह कितनी थी। 3 महीने की सैलरी के लिए लालू यादव पटना के बेली रोड में आपलोगों को पिटवाते थे। अगर वो दिन याद है तो 2025 में इंसाफ कर दीजिएगा। बाहर से आए लोगों की अगर बातों में आप बह जाओ, तो इसका मतलब ये है कि आप अपने पैरों पर खड़े नहीं हो। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार ने आपकी सैलरी में 300 फीसदी का इजाफा किया है। सातवां वेतन लागू कर आपके बेटे की हिम्मत ही नहीं बढ़ाई बल्कि मकानों की तस्वीर भी बदल दी। नीतीश कुमार मुस्लिमों के वोट के लिए सेक्युलर नहीं है। वो बाय ब्लड और बाय बर्थ सेक्युलर हैं।
आपको बता दें हाल ही ललन सिंह के मुसलमानों को लेकर दिए बयान पर काफी हंगामा हुआ था। उन्होने कहा था कि पहले भी मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं देते थे, और न ही अब देते हैं। लेकिन नीतीश कुमार ने सबका विकास किया। वो वोट देखकर विकास नहीं करते। जिसके बाद विपक्षी दलों ने जमकर तुष्टिकरण के आरोप लगाए थे। इसी बीच नीतीश कुमार ने रसूल बलियावी को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया था।