Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish appoints Gulam Rasool Balyawi JDU General Secretary after Lalan Singh muslim voting controversy

ललन सिंह के बयान पर डैमेज कंट्रोल शुरू? नीतीश ने बलियावी को जेडीयू महासचिव बनाया

  • केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के मुसलमान वोटरों पर बयान पर विवाद के बीच जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी को जदयू का महासचिव बना दिया है। ललन सिंह ने कहा था कि मुस्लिम जेडीयू को वोट नहीं देते हैं।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को मुसलमान तब वोट देते हैं या नहीं, जब जदयू भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ होती है, इस बहस को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गरमा दिया है। ललन ने मुजफ्फरपुर में जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज के लिए बहुत काम किया है लेकिन वोट उन लोगों को मिलता है जिन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए छटांक भर काम नहीं किया। ललन सिंह के बयान के बाद जेडीयू के नेताओं के बयान में भी विरोधाभास झलकने के बाद फौरन नीतीश कुमार ने डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। नीतीश ने मंगलवार को मुस्लिम नेता गुलाम रसूल बलियावी को जेडीयू का महासचिव नियुक्त कर दिया है। बलियावी पहले भी पार्टी के सांसद, विधान पार्षद और महासचिव रह चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले बलियावी 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश के पास आए थे। इससे पहले वो रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के साथ थे। नीतीश ने उन्हें पहले राज्यसभा और बाद में विधान परिषद भेजा। बलियावी ललन सिंह की टीम में भी महासचिव थे लेकिन जब नीतीश ने पार्टी की कमान अपने हाथ में लेने के बाद नई टीम बनाई तो उनका नाम कट गया था।

मुसलमान जेडीयू को न पहले वोट देते थे, न अब देते हैं, लेकिन नीतीश कुमार... उपचुनाव के नतीजों पर बोले ललन सिंह

विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुसलमान वोट को लेकर बिहार में तेजस्वी की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के बीच जो कुश्ती चल रही है उसमें नीतीश ने ललन सिंह के बयान पर विवाद के पाद बलियावी को महासचिव बनाकर अपनी चाल भी चल दी है। नीतीश ने बलियावी के अलावा हर्षवर्धन सिंह को भी जेडीयू महासचिव बनाया है जो दिल्ली में पार्टी के दफ्तर का काम देखते हैं।

ललन सिंह के बयान को नीतीश के मंत्री ने नकारा, बोले- मुसलमान ही नहीं, सबका वोट जेडीयू को मिलता है

ललन सिंह के बयान पर विपक्षी दलों ने तो उनको भाजपा की बोली बोलने वाला बता दिया लेकिन बचाव में उतरे नीतीश के करीबी जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी ने कहा था कि ललन सिंह के बात को गलत तरीके से लिया जा रहा है। चौधरी ने कहा था कि ललन ने ये कहा है कि जिस तरह से नीतीश मुसलमानों का काम करते हैं, उस तरह से जेडीयू को उनका वोट नहीं मिलता है। लेकिन सरकार में जेडीयू के ही मंत्री जमा खान ने कहा कि जेडीयू को मुसलमानों के साथ-साथ हर जाति और धर्म का वोट मिलता है क्योंकि नीतीश जाति और धर्म को देखकर काम नहीं करते।

अगला लेखऐप पर पढ़ें