Hindi Newsबिहार न्यूज़Muslims do not vote for JDU but Nitish Kumar work for them Lalan Singh said on by election results

मुसलमान जेडीयू को न पहले वोट देते थे, न अब देते हैं, लेकिन नीतीश कुमार... उपचुनाव के नतीजों पर बोले ललन सिंह

केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से सांसद ललन सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक पहले भी जेडीयू को वोट नहीं देते थे, और न ही अब देते हैं। नीतीश कुमार भी जानते हैं कि उन्हें कौन वोट देता है, और कौन नहीं देता है। नीतीश सिर्फ बिहार के विकास के बारे में सोचते हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फपुरSun, 24 Nov 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on

बिहार उपचुनाव के नतीजों के बाद केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से जेडीयू सांसद ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक (मुसलमान) पहले भी जेडीयू को वोट नहीं देते थे, और न ही अब देते हैं। तो इस मुगालते में मत रहिए। नीतीश कुमार भी जानते हैं कि उन्हें कौन वोट देता है, और कौन नहीं देता है। नीतीश सिर्फ बिहार के विकास के बारे में सोचते हैं।

रविवार को मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में आयोजित जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में ललन सिंह ने कहा कि बिहार में जब से नीतीश कुमार की सरकार है तब से वो अल्पसंख्यक समुदाय के लिए काम कर रहे हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है। इतना कुछ करने के बावजूद मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं देते। वोट ये लोग उनको देते हैं, जिन्होने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कोई काम नहीं किया है। लेकिन नीतीश कुमार का मानना है कि जाने दीजिए ये लोग किसे वोट देते हैं, हम सरकार में है, इसलिए हमारा फर्ज है। सभी के लिए काम करना।

ये भी पढ़ें:लालू से बड़ा कोई पाखंडी नहीं, तेजस्वी को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं: ललन सिंह

अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को हम सावधान करना चाहते हैं। नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा वर्ग को समूह में चिन्हित करने का काम किया। लेकिन कुछ लोग लगे हुए हैं कि अति पिछड़े वर्ग के लोगों को भ्रमित करके उनको अलग-अलग करने का काम कर रहे हैं। जातियों और समाज में बांट रहे हैं। उनसे हम आग्रह करेंगे कि लालू और राबड़ी के शासनकाल को याद रखिएगा। आरजेडी के झांसे में मत आइएगा। बिहार में हुए 4 विधानसभा सीटों के उपचुनावों में एनडीए की बड़ी जीत पर ललन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने तो अपनी 2 मौजूदा सीटें भी खो दी है। एनडीए की एकतरफा जीत हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें