Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाStreet Play Promotes Cleanliness Awareness in Narayanpur

नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश

नरकटियागंज में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नगर परिषद कार्यालय में आयोजित नाटक में कलाकारों ने स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। सभापति रीना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 5 Sep 2024 05:07 PM
share Share

नरकटियागंज। शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। नाटक के जरिए कलाकारों ने नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सभापति रीना देवी ने कहा कि स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर को बेहतर अंक प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि नगर के सभी 25 वार्डों समेत प्रमुख चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कला मंडली के द्वारा किया जा रहा है। प्रति दिन चार से पांच जगहों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर को क्लीन एवं ग्रीन बनाने का संकल्प लिया गया है। यह तभी संभव है जब यहां की जनता भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर सहयोग करे। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें। बाजार में यदि कोई दुकानदार प्लास्टिक देता है, तो प्लास्टिक का बहिष्कार करें। ताकि इससे होने वाले नुकसान से लोगों को बचाया जा सके। कला मंडली में खुशी कुमारी, रौशन कुमार, दिलीप कुमार, गुलशन कुमार व बादल कुमार सहित छह कलाकार शामिल हैं। मौके पर नगर प्रबंधक अरविंद कुमार, सत्यम श्रीवास्तव, मोहित कुमार, नितेश कुमार, मुकेश कुमार, जयप्रकाश चौरसिया, बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें