Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाPolice Crackdown on Illegal Liquor Trade in Valmikinagar

वाल्मीकिनगर में शराब धंधेबाज हुआ गिरफ्तार

वाल्मीकिनगर में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई करते हुए रामबचन चौधरी के घर से लगभग 10 लीटर चुलाई शराब जब्त की। 100 लीटर अर्धनिर्मित शराब और शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किए गए। रामबचन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 9 Sep 2024 04:56 PM
share Share

वाल्मीकिनगर। एसपी एसके सरोज के निर्देश पर लगातार छापेमारी कर शराब व उसके धंधेबाजों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में नौरंगिया पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई रंजीत राणा सिंह के नेतृत्व में एएसआई धर्मेंद्र कुमार, पीएसआई प्रिया कुमारी और पुलिस बल ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बेलहवा गांव निवासी रामबचन चौधरी पिता मुन्नीलाल चौधरी के घर छापेमारी कर लगभग 10 लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया। वहीं लगभग 100 लीटर अर्धनिर्मित शराब (पास) सहित शराब बनाने वाले उपकरण को भी नष्ट कर दिया गया। शराब कारोबारी रामबचन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर फरार अभियुक्त जो शराब बेचने के आरोप में नामजद अभियुक्त पूषा धांगर पिता स्वर्गीय छेदी धांगर साकिन बेलहवा जो कांड दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शनिवार की रात्रि उसके घर से पीटीसी विकास कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की पहले गिरफ्तार रामबचन पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या- 61/24 दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें