Narkatiaganj Schools Excel in CBSE Results DAV and Lotus Students Shine दसवीं में सार्थक ने 98 % अंकों के साथ मारी बाजी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNarkatiaganj Schools Excel in CBSE Results DAV and Lotus Students Shine

दसवीं में सार्थक ने 98 % अंकों के साथ मारी बाजी

नरकटियागंज में सीबीएसई परीक्षा के परिणाम में डीएवी और लोटस स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्टता दिखाई है। डीएवी के सार्थक आकर्ष ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। लोटस स्कूल के छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 15 May 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
दसवीं में सार्थक ने 98 % अंकों के साथ मारी बाजी

नरकटियागंज। सीबीएसई में डीएवी,लोटस स्कूल समेत अन्य स्कूलों के रिजल्ट में बढ़ोतरी हुई है। डीएवी के छात्र सार्थक आकर्ष ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ जिले को गौरवांवित किया है। सार्थक ने 490 अंक हासिल किया है। सार्थक ने बताया कि वह आगे चलकर आईएएस बनना चाहता है। वही दसवी में ही डीएवी के आशुतोष कुमार तिवारी ने 475, मयंक राज ने474, अदिति शुक्ला ने471, किशु पोद्दार ने464,अंशुमन श्रीवास्तव ने461,अदिति कुमारी ने453 व अर्पित कुमार पाठक ने 450 अंक हासिल कर स्कूल समेत नरकटियागंज का मान बढ़ाया है।उधर,लोटस स्कूल के बच्चो ने 12 वी सीबीएसई परीक्षा में 91 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ सफलता हासिल की है।

स्कूल की माही अग्रवाल व वैष्णवी जायसवाल ने संयुक्त रूप से 91.4 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल को गौरवांवित किया है।उधर,राहुल कुमार ने 84.4,आशुतोष कुमार पांडेय ने 83.4 व सावंत कुमार कश्यप ने 77.8 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल का मान बढ़ाया है।स्कूल के डीएवी के प्रधान शिक्षक प्रशांत गिरि, लोटस स्कूल के प्रधान शिक्षक आशीष रतन उर्फ गोलु समेत अन्य शिक्षकों ने बच्चो की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।