ADG Parasnath Emphasizes Digitalization in Bihar Police Meeting दो माह में डिजिटलाइजेशन का कार्य पूरा हो : एडीजी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsADG Parasnath Emphasizes Digitalization in Bihar Police Meeting

दो माह में डिजिटलाइजेशन का कार्य पूरा हो : एडीजी

बेतिया में अपर पुलिस महानिदेशक पारसनाथ ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पुलिस महकमे के डिजिलाइजेशन पर जोर दिया और दो महीने में इसे पूरा करने का निर्देश दिया। डिजिटल साक्ष्य के महत्व को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 13 April 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
दो माह में डिजिटलाइजेशन का कार्य पूरा हो : एडीजी

बेतिया,एक संवाददाता। अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध अनुसंधान विभाग) पारसनाथ ने शनिवार को बेतिया पुलिस केंद्र के सभागार में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय, एसपी डॉ. शौर्य सुमन उपस्थित थे। साथ ही विभिन्न अनुमंडलों के एसडीपीओ, अंचलों के पुलिस निरीक्षक व पर्यवेक्षी पुलिस पदाधिकारी बैठक में शामिल थे। बैठक में एडीजी ने पुलिस महकमे के डिजिलाइजेशन पर जोर दिया। पुलिस महकमे को दो माह में पूरी तरह डिजिटलाइजेशन करने का निर्देश दिया। एडीजी ने कहा कि किसी भी कांड के जांच के दौरान डिजिटल साक्ष्य काफी महत्वपूर्ण होता है। अपराधियों को सजा दिलाने में डिजिटल साक्ष्य कि अहम भूमिका होती है। डिजिटल साक्ष्य होने पर अपराधी सजा से बच नहीं पाएंगे। उन्होंने सीसीटीएनएस पर कांड दैनिकी व अंतिम प्रपत्र अपलोड करने को भी कहा। घटनास्थल का फोटो ई साक्ष्य के रूप में अपलोड करने का भी निर्देश दिया। एडीजी ने किसी वारदात के होने पर वहां के डिजिटल साक्ष्य के बारे में विस्तार से बताया। एडीजी के बेतिया आने पर उनका स्वागत किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसपी डा शौर्य सुमन ने प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। बैठक में सदर वन एसडीपीओ विवेक दीप, सदर टू एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी, नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।