बबुआ करेगा ट्वीट, जनता कर देगी क्विट; तेजस्वी पर JDU के नीरज बरसे, लालू को भी लपेटा
- नीरज ने कहा है कि अपने पिता लालू यादव के कृत्य के कारण वे काफी परेशानी में हैं। उनके नेतृत्व को महागठबंधन स्वीकार नहीं कर रहा है तो राजनीतिक रूप से बेचैन होकर बोलते रहते हैं।

नीतीश कुमार की सरकार को खटारा बताकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एनडीए के निशान पर हैं। सभी दलों के नेता उनपर हमला कर रहे हैं। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को ट्विटर बबुआ बताया है। कहा है कि अपने पिता लालू यादव के कृत्य के कारण वे काफी परेशानी में हैं। उनके नेतृत्व को महागठबंधन स्वीकार नहीं कर रहा है तो राजनीतिक रूप से बेचैन होकर बोलते रहते हैं। नीरज कुमार ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में चार सीटों पर सिमट गई तब भी समझ में नहीं आ रहा है।
मीडिया को दिए बयान में नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव इन दिनों बहुत परेशानी में हैं। उनके पिता ने ऐसा काम किया कि पूरे परिवार को कानून की जद में डाल दिया। उनके आर्थिक अपराध के बहुत सारे मामले हैं जिनमें कभी न्यायालय में पेशी, कभी सीबीआई में पेशी, कभी ईडी में पेशी। हमेशा कानून का चक्कर लगा रहता है। कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद ने चुनाव लड़ा और पार्टी मात्र चार सीटों पर सिमटकर रह गई। हमारे बारे में कहते थे कि तीसरे नंबर की पार्टी तो जेडीयू के 12 सांसद जीत गए।
नीरज ने क हा कि महागठबंधन के अंदर भी बेचैनी है। कांग्रस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। तेजस्वी यादव के नेतृत्व को कई स्वीकार नहीं कर रहा है। यह थोपा हुआ नेतृत्व है। यह ट्विटर बबुआ हैं। जो केवल ट्वीट के भरोसे रहेगा जनता उसे क्विट कर देगी।
शनिवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके नीतीश कुमार पर उनके जन्मदिन के मौके पर भी तंज कसा। कहा कि बिहार में जब 12 साल पुरानी गाड़ी नहीं चलती तो 20 साल पुरानी खटारा सरकार कैसे चलेगी। इस बार हर मोर्चे पर प्रदूषण फैलाने जोड़-तोड़ और पलटा-पलटी वाली सरकार को जनता बदल देगी। इस पर बीजेपी के नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया आई थी। कहा गया कि उनके पिता भी पुराने हो चुके हैं। सम्राट चौधरी ने यह कह दिया कि नीतीश कुमार अगले 15 सालों तक काम करने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।