Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराIf Tejashwi government is formed we will create a new Bihar Lalu gave mantra of victory to RJD workers in Chhapra

तेजस्वी की सरकार बनी, तो नया बिहार बनाएंगे; छपरा में लालू ने राजद कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

एकमा के राजद विधायक श्रीकांत यादव के आवास पर शनिवार को हुई बैठक में लालू यादव समेत महागठबंधन के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर राजद चीफ ने कहा कि अगर तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनी तो नया बिहार बनाएंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, एकमा/सारणSat, 1 March 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी की सरकार बनी, तो नया बिहार बनाएंगे; छपरा में लालू ने राजद कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अगर तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनी तो नया बिहार बनाएंगे। हमने सारण के विकास के लिए बहुत कुछ किया है। आगे भी करेंगे। सारण के विकास के लिए हमने उद्योग के रूप में रेल पहिया रेल इंजन कारखाना, इंजीनियरिग, मेडिकल कॉलेज को स्थापित किया। राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार व अफसरशाही बेलगाम है। सरकारी दफ्तरों में बिना चढ़ावा किये कोई काम नहीं होता है। एकमा के राजद विधायक श्रीकांत यादव के आवास पर शनिवार को हुई बैठक में महागठबंधन के नेताओं ने हिस्सा लिया।

लालू प्रसाद ने विधायक श्रीकांत यादव को सरल स्वभाव का नेता बताते हुए कहा कि आप सभी लोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में श्रीकांत यादव को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाएं। मांझी के विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि लालू यादव लोगों का अभिवादन कर चुके हैं। अब मुझे अभिवादन करने के लिए शब्द नहीं है। जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि अगर तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनी तो महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं चलाएंगे।

ये भी पढ़ें:निशांत नहीं तेजप्रताप की चिंता करें, भगदड़ मचेगी; तेजस्वी पर भड़के अशोक चौधरी
ये भी पढ़ें:40 साल राजनीति करने के बाद समझ आया पलायन रोका जा सकता है; लालू पर पीके का तंज

माई बहिन मान योजना के तहत 2500 रुपया प्रतिमाह सम्मान के रूप में दिया जाएगा। प्रतिमाह 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जायेगी। वृद्धा विधवा, विकलांग पेंशन 400 सौ रुपया से बढ़कर 1500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर 1200 के बदले 400 रुपये में दिया जाएगा। तेजस्वी की 17 माह की सरकार में चार लाख पचास हजार नौकरी दी गई। नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षक के रूप में दर्जा दिया गया। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।