Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi is not confined to his bungalow Shivraj Singh hits back at Tejashwi Yadav

पीएम मोदी अपने बंगले तक ही सीमित नहीं रहते, शिवराज सिंह का तेजस्वी यादव पर पलटवार

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं, कल वे बिहार आएंगे और फिर असम जाएंगे। वे अपने बंगले तक सीमित नहीं रहते, बल्कि जनता के बीच रहते हैं।

एएनआई पटनाSun, 23 Feb 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी अपने बंगले तक ही सीमित नहीं रहते, शिवराज सिंह का तेजस्वी यादव पर पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले राजनीतिक पारा गर्माया हुआ है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ अपने बंगले तक सीमित नहीं रहते हैं, बल्कि लोगों के बीच जाते हैं। तेजस्वी ने पीएम के दौरे पर तंज कसते हुए कहा था कि दिल्ली में चुनाव खत्म हो गए हैं। अब बिहार में चुनाव हैं तो हर दिन कोई न कोई आएगा।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने बिहार पहुंचे। पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी को पता होना चाहिए कि आज प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश जा रहे हैं, वहां कोई चुनाव नहीं है। कल वे बिहार आएंगे और फिर असम जाएंगे, वहां कोई चुनाव नहीं है। पीएम मोदी पहले की यात्राओं को भी देख लीजिए। वे अपने बंगले तक सीमित नहीं रहते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को दोपहर करीब 2:15 बजे बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे। यहां वे हवाई अड्डा मैदान में किसान रैली को संबोधित कर पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। बिहार में वे किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी के तहत भागलपुर में उनके द्वारा कई प्रमुख पहल की जाएंगी।

ये भी पढ़ें:पीएम की रैली के लिए सजा भागलपुर का हवाई अड्डा मैदान, कृषि उत्पादों के लगे स्टॉल

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम किसान योजना के तहत देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत निर्मित स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यहां अत्याधुनिक आईवीएफ तकनीक से स्वदेशी नस्लों के उत्कृष्ट पशुओं का प्रजनन संभव होगा। इसके लिए किसानों और पशुपालकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:काला रुमाल पानी बोतल पर रोक, पटाखों पर पाबंदी, मोदी की सभा में ये सब ना ले जाएं

इसके अलावा प्रधानमंत्री बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इससे तीन लाख दुग्ध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार तैयार होगा। कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 526 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वारिसलीगंज, नवादा, तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर, रफीगंज रोड ओवर ब्रिज का भी लोकार्पण करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें