Villagers Halt Canal Construction Demanding Bridge in Labhari Village उतर कोयल नहर पर पुल नहीं बना तो रोका नहर का निर्माण कार्य, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsVillagers Halt Canal Construction Demanding Bridge in Labhari Village

उतर कोयल नहर पर पुल नहीं बना तो रोका नहर का निर्माण कार्य

समझाने गई सीओ की बात को भी नहीं माना, उतर कोयल नहर पर पुल निर्माण की मांग पर अड़े स स स स स स स स सस स स स स स स स स स

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 17 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
उतर कोयल नहर पर पुल नहीं बना तो रोका नहर का निर्माण कार्य

नवीनगर प्रखंड के रामपुर पंचायत के लभरी गांव के पास उत्तर कोयल नहर पर पुल नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने नहर निर्माण कार्य रोक दिया है। लभरी गांव के ग्रामीणों की मांग है कि गांव के पास नहर पर पुल बनाया जाए। इधर नहर निर्माण का काम तेजी से चल रहा था लेकिन पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लभरी गांव के पास काम बंद करवा दिया है। मामला को गंभीर होते देख ठेकेदार ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही नवीनगर सीओ निकहत प्रवीण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। सीओ ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।

सीओ ने बताया कि ग्रामीणों ने पुल की मांग को लेकर काम रोका है। कई घंटे तक समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग को आवेदन भी दिया है। उनका कहना है कि वे सभी किसान हैं। गांव की 75 प्रतिशत जमीन नहर के उस पार है। पुल नहीं होने से खेती के समय परेशानी होगी। गांव से एक किलोमीटर दूर देवी कांडी और कांडी गांव के पास पुल बन रहा है। ऐसे में लभरी के लोगों को खेती में काफी परेशानी होगी। नवीनगर प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए एक किलोमीटर ज्यादा चलना पड़ेगा। ग्रामीणों ने नहर निर्माण शुरू होने के समय से ही पुल की मांग की थी। अधिकारियों ने तब आश्वासन दिया था कि छोटा पुल बनेगा। अब पुल बनाने से इनकार किया जा रहा है। इसी से नाराज होकर ग्रामीणों ने नहर निर्माण कार्य को रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुल नहीं बनेगा, काम नहीं होने देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।