गोह में अतिक्रमण की समस्या बनी नासूर
जाम से लोग परेशान भावित हो रहा है। रोजाना घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है और पुलिस प्रशासन को इसे हटाने में काफी मशक्कत

गोह प्रखंड मुख्यालय में अतिक्रमण की समस्या विकराल हो चुकी है। एनएच-120 और एसएच-68 पर सैकड़ों फुटपाथी दुकानदारों ने दुकानें लगा रखी हैं जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। रोजाना घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है और पुलिस प्रशासन को इसे हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। पार्किंग की कमी के कारण चौक से चारों दिशाओं में जाने वाली मुख्य सड़कों पर लोग छोटे वाहन खड़े कर देते हैं। साथ ही फल, सब्जी और फास्ट फूड के ठेले भी सड़क पर ही लगाए जा रहे हैं जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। इसके चलते कई बार वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और लोगों की जान भी जा रही है।
फिर भी प्रशासन इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और सांसद-विधायकों की गाड़ियां भी जाम में फंस जाती हैं। स्थानीय निवासी देवरंजन दास, सुरेंद्र चंद्रवंशी, बिंदेश्वरी शर्मा, कामदेव चंद्रवंशी, गणेश पासवान, कुंदन गिरी, अनुज कुमार, विपिन यादव, अनिल शर्मा, बृजमोहन वर्मा, अमरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, मंजीत राणा, अजय सिंह, बैजनाथ सिंह, शशि कुमार, अरुण कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने की मांग की। प्रशासन इस समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है। गोह मुख्यालय से डुमरांव से बिहार शरीफ तक एनएच-120 और शिवगंज से बैदराबाद तक एसएच-68 जाती है। इन दोनों मार्गों से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। इस संबंध में गोह थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से बात कर गोह बाजार से जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।