114वें दिन भी रफीगंज में किसान मजदूर मोर्चा का धरना जारी
रफीगंज में किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना 114वें दिन भी जारी है। धरने की अध्यक्षता डॉ. तुलसी यादव ने की। यह धरना उत्तर कोयल नहर के कुटकु डैम में फाटक लगाने और अधूरे कार्यों को पूरा...

रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को किसान मजदूर मोर्चा मगध के बैनर तले किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 114वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता डॉ. तुलसी यादव ने की जबकि संचालन लड्डू खान ने किया। लड्डू ने बताया कि उत्तर कोयल नहर के कुटकु डैम में फाटक लगाने, अंगरा-कोटवारा और चेई-नवादा शाखा के अधूरे कार्यों को पूरा करने की मांग को लेकर 15 जनवरी से यह महाधरना शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। सिकंदर ने कहा कि पिछले 55 वर्षों से उत्तर कोयल नहर के कुटकु डैम में फाटक नहीं लगाया गया और अंगरा-कोटवारा व चेई-नवादा शाखा के कार्य अधूरे हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। भोला प्रसाद वर्मा, सिकंदर यादव, धर्मेंद्र कुमार उर्फ सिपाही आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।