Bridge Construction Approved Over Madar River in RafiGanj Bihar पुल निर्माण को मंजूरी मिलने पर ग्रामीणों ने जताया हर्ष, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBridge Construction Approved Over Madar River in RafiGanj Bihar

पुल निर्माण को मंजूरी मिलने पर ग्रामीणों ने जताया हर्ष

रफीगंज प्रखंड के भेटनिया गांव के पास मदार नदी पर पुल निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को बधाई दी। पूर्व विधायक ने बताया कि लंबे समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 12 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
पुल निर्माण को मंजूरी मिलने पर ग्रामीणों ने जताया हर्ष

रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के भेटनिया गांव के समीप मदार नदी पर लंबे समय से प्रस्तावित पुल निर्माण को अंततः स्वीकृति मिल गई है। इस खबर से उत्साहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को बधाई दी है। पूर्व विधायक ने बताया कि इस पुल के निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे लेकिन कुछ कारणों से स्वीकृति में देरी हो रही थी। इस बार जदयू कार्यकर्ताओं के सहयोग से डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया और मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह किया गया, जिसके फलस्वरूप यह मंजूरी मिली। प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि पुल के अभाव में भेटनिया गांव के ग्रामीणों को बरसात के दिनों में आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

पूर्व मुखिया विजय विश्वकर्मा, रघुनंदन मेहता, अर्जुन ठाकुर, सूरज वर्मा, नाथुन चौधरी, रंजन सहनी, चंदन पासवान, रामजी महतो, रामरूप महतो आदि ने इस पर हर्ष जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।