Aurangabad Truck Association Meeting Discusses New Cement Plant Conditions एसोसिएशन को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAurangabad Truck Association Meeting Discusses New Cement Plant Conditions

एसोसिएशन को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

फोटो- 17 मई एयूआर 28 री को नोटिस भेजने और जवाब मांगने का निर्णय बैठक में लिया गया। यह निर्णय लिया गया कि प्लांट में सभी गाड़ियां अं

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 17 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
एसोसिएशन को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

औरंगाबाद जिला ट्रक एसोसिएशन की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। संगठन के अध्यक्ष शंकर सिंह के आवास पर एक बैठक हुई, जिसमें सीमेंट प्लांट में उत्पन्न नई परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यूनियन के विरुद्ध कार्य करने के कारण संबंधित पदाधिकारी को नोटिस भेजने और जवाब मांगने का निर्णय बैठक में लिया गया। यह निर्णय लिया गया कि प्लांट में सभी गाड़ियां अंदरलोड चलेंगी। लोडिंग के दौरान जिन गाड़ियों को कॉल होता है, उसका मैसेज सभी ट्रांसपोर्टर के मोबाइल पर जाए, यह सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। संगठन के पदाधिकारी बबलू सिंह, मन्नू सिंह, कुंदन सिंह, सतीश सिंह, मिथिलेश सिंह, रामकिशोर सिंह, ललन सिंह, नंदलाल सिंह, भीम सिंह, चंदन सिंह, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र सिंह, सोनू सिंह आदि शामिल हुए।

सभी लोगों ने संगठन को मजबूती प्रदान करने और समस्याओं पर ठोस निर्णय लेने की बात कही। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी लोगों के हितों की रक्षा की जाएगी। एसोसिएशन के माध्यम से एकजुट होकर काम किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।