attack on police and bdo vehicle in bhabua case registered on 68 people बिहार में दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला, BDO की गाड़ी के शीशे तोड़े; 68 पर केस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsattack on police and bdo vehicle in bhabua case registered on 68 people

बिहार में दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला, BDO की गाड़ी के शीशे तोड़े; 68 पर केस

  • इस मामले में चैनपुर बीडीओ ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों की ओर से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में 18 लोगों को नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है। डीजे बजाने के सवाल पर मारपीट हुई। हालांकि, इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, चैनपुर, भभुआMon, 17 March 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला, BDO की गाड़ी के शीशे तोड़े; 68 पर केस

होली के दिन बिहार के भभुआ जिले में चैनपुर थाना क्षेत्र के इसिया गांव में उग्र लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, परंतु हमलावरों ने चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश की गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। दरअसल, मामला यह था कि होली के दिन पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम विधि- व्यवस्था संधारित करने के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि इसिया गांव में दो पक्ष आपस में लड़ गए हैं। तत्काल नहीं पहुंचने पर बड़ी घटना हो सकती है। इसको लेकर तत्काल प्रशासनिक टीम वहां पहुंची।

सूचना सत्य पाई गई। दो पक्ष आपस में लड़ रहे थे। पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने उन्हें समझाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे एवं नुकीले हथियार से वार कर रहे थे। पुलिस ने बिना देर किए भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया। इसी बात से गुस्साए लोगों ने बीडीओ की गाड़ी पर हमला कर दिया, जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए।

ये भी पढ़ें:आरण्य देवी मंदिर के पास झुकाया सिर फिर तनिष्क में लूटपाट, लुटेरों का नया वीडियो
ये भी पढ़ें:दारोगा समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड, तनिष्क लूटकांड का तीसरा आरोपी अरेस्ट;कार जब्त

18 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

इस मामले में चैनपुर बीडीओ ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों की ओर से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में 18 लोगों को नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है। डीजे बजाने के सवाल पर मारपीट हुई। हालांकि, इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है। डीजे गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस उसे भी जब्त करने में जुटी हुई है। अन्य लोगों की पहचान वीडियोग्राफी के जरिए कराई जा रही है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों में दहशत है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया उनमें कुछ लोग ऐसे हैं, जो शराब के नशे में थे और हंगामा कर रहे थे।

इनकी हुई है गिरफ्तारी

चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि भगवानपुर निवासी रेखा महतो, जयप्रकाश महतो, विदेशी प्रसाद के अलावा प्रेम कुमार, दिलीप कुमार, सिंटू कुमार, राजेंद्र राम सभी ग्राम इसिया व बरारी गांव निवासी डीजे संचालक सोनू ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। सभी की मेडिकल जांच के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:पत्नी ने नहीं बनाई चाय तो पति ने कर लिया सुसाइड, बिहार में चौंकाने वाला कांड