Social Audit of MGNREGA Schemes in Kamaldaha Panchayat कमलदाहा पंचायत में मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण पर हुई सुनवाई, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSocial Audit of MGNREGA Schemes in Kamaldaha Panchayat

कमलदाहा पंचायत में मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण पर हुई सुनवाई

कुर्साकांटा में, कमलदाहा पंचायत के पंचायत भवन सोनापुर में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए स्वीकृत मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इसमें पौधा रोपन, पोखर निर्माण और जीर्णोद्धार जैसे कार्यों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 23 April 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
कमलदाहा पंचायत में मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण पर हुई सुनवाई

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कमलदाहा पंचायत के पंचायत भवन सोनापुर में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत मनरेगा योजनाओं का हुए सामाजिक अंकेक्षण को लेकर ग्राम सभा आयोजित कर जन सुनवाई की गई। अध्यक्षता पूर्व समिति सदस्य उमेश विश्वास ने की। जांच कर्मी टीम में शामिल प्रीति कुमारी, आरती कुमारी व कांति कुमारी ने बताया कि कमलदाहा पंचायत के विभिन्न वार्डो में किए गए मनरेगा योजना पौधा रोपन, खेत पोखर निर्माण, पोखर का जीर्णोद्धार कार्य, आरसीसी व पीसीसी ढ़लाई, सोख्ता निर्माण आदि योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया गया। मौके पर मुखिया फिरोज आलम, पंसस शिव नारायण यादव, उप मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह, पीआरएस मिथिलेश कुमार, जीपीएस बिजेन्द्र कुमार, दिनेश मंडल, उमेश विश्वास, नंद किशोर मंडल, विनेश मंडल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।