Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाSeats Available for Competitive Exam Coaching at Araria College for Backward Classes

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में अब भी कुछ सीटें रिक्त, दें आवेदन

अररिया कॉलेज में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में कुछ सीटें रिक्त हैं। इच्छुक विद्यार्थी अब भी दाखिला ले सकते हैं। इस केंद्र में निशुल्क प्रतियोगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 19 Sep 2024 07:06 PM
share Share

अररिया, संवाददाता राज्य सरकार कर पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा अररिया कॉलेज में संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में अब भी कुछ सीटें रिक्त हैं। बताया गया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले इच्छुक विद्यार्थी दाखिला के लिए अब भी आवेदन दे सकते हैं। गौरतलब है के इस केंद्र में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क बीपीएससी ,एसएससी, बैंकिंग, पुलिस, रेलवे सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। 60-60 छात्र-छात्राओं का दो अलग बैच बनाकर छह माह तक तैयारी कराई जाती है। कुछ सीटें रिक्त हैं। इच्छुक विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन दे सकते हैं। दी गई जानकारी के मुताबिक नामांकन के लिए बिहार का स्थाई निवासी होना आवश्यक है। अभ्यर्थी के परिवार की कुल आय अधिकतम आय तीन लाख होनी चाहिए। 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरा करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में तीन हजार रुपए दिए जाते हैं। साथ ही पाठ्य सामग्री, डिजिटल परिचय पत्र, कोर्स मैटेरियल सहित अन्य सुविधा भी दी जाती है। जांच परीक्षा का भी आयोजन होता है। प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निर्देशक डा बृजकिशोर राम ने बताया कि केंद्र में जितने बच्चे हैं सबों में ऊर्जा है। अच्छा मार्गदर्शन मिल रहा है निश्चित तौर इस कोचिंग संस्था के एसएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में जरूर सफल होंगे। केन्द्र के कन्हैया मिश्रा ने भी इसका लाभ लेने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें