Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाInvestigation of Sealed Shakuntala Health Center in Farbisganj Doctors Protest

सील नर्सिंग होम की कमेटी ने की जांच, आज डीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट

फारबिसगंज में सील किए गए शकुंतला आरोग्य केंद्र की जांच के लिए डीएम अनिल कुमार द्वारा टीम गठित की गई। सिविल सर्जन के नेतृत्व में चिकित्सक मनोरंजन शर्मा से पूछताछ की गई। नर्सिंग होम का लाइसेंस और कागजात...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 19 Sep 2024 07:17 PM
share Share

फारबिसगंज, निज संवाददाता। गुरुवार के अपराह्न शहर के चर्चित सील किए गए शकुंतला आरोग्य केंद्र नामक नर्सिंग होम प्रकरण में डीएम अनिल कुमार द्वारा गठित टीम ने मामले की जांच की। टीम के नेतृत्व कर्ता सिविल सर्जन के के कश्यप द्वारा चिकित्सक मनोरंजन शर्मा से पूछताछ की गई एवं उनके डिग्री की जांच सहित नर्सिंग होम के लाइसेंस संबंधित कागजात की जांच की गयी। अनुमंडल अस्पताल कार्यालय में जांच के दौरान शहर के कई चर्चित चिकित्सक भी मौजूद थे। चिकित्सको में मुख्य रूप से डॉक्टर हरकिशोर सिंह, डॉक्टर एमपी गुप्ता, डॉक्टर अतहर,डॉक्टर आनंद ,डॉक्टर राजीव बाशाक, डॉ रेशमा राजा ,डॉक्टर के एन सिंह, डॉक्टर मुन्ना कुमार ,डॉक्टर रुपेश कुमार ,डॉक्टर के अली सहित कई चिकित्सक मौजूद थे। इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि मामले की जांच की गई है। चिकित्सक की डिग्री सही है मगर नर्सिंग होम की जांच हो रही है ।सीएस ने कहा कि पूर्व सीएस के समय ही लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया था। वर्तमान में क्या स्थिति है उसकी जांच की जा रही है। यह भी कहा कि शुक्रवार को जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दिया जाएगा। बता दे नर्सिंग होम के सील के खिलाफ विगत दो दिनों से चिकित्सक आंदोलन रत है। चिकित्सकों का कहना है की सील खुलने तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें