खगड़िया: बिहार किसान मंच ने अपराध नियंत्रण के लिए एसपी को किया सम्मानित
खगड़िया में बिहार किसान मंच ने एसपी राकेश कुमार को सम्मानित किया। मंच ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में एसपी की तत्परता के कारण कई इनामी बदमाश पकड़े गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने...

खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में अपराध नियंत्रण व कई इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बिहार किसान मंच ने मंगलवार को एसपी राकेश कुमार को चादर, फूल माला आदि भेंटकर सम्मानित किया। मंच के प्रदेश धीरेंद्र सिंह टुड्डू ने कहा कि खगड़िया जिसे रेगिस्तान और वीहरों का स्थान कहा जाता है। जहां अंधेरों को कौन कहे दिन के उजाले में भी अपराधी घोड़े पर सवार होकर विचरण करते हैं। उस पर पैनी नजर पुलिस कप्तान राकेश कुमार के रहने के कारण जिले के दुर्दांत अपराधी जिला से बाहर भाग गए हैं l उन्होंने कहा कि खगड़िया जिले के कई इनामी भगोड़ा अपराधी को जिला के पुलिस ने गिरफ्तार किया है l जिले में मिनी गन फैक्ट्री सहित संगीन मामले का उद्भेदन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुआ।
जहां समाज को गलत दिशा में अपराधी धकेल रहा था। इससे समाज को बचाने का कार्य पुलिस ने किया है l किसान नेता ने यह भी कहा कि, शराब व स्मैक तस्करी की गिरफ्तारी यह दर्शा दिया कि कोई कितनी पहुंच वाला व्यक्ति हो उसको खगड़िया एसपी बख्शने वाले नहीं हैं। इसलिए बिहार किसान मंच किसान का प्रतीक चिन्ह हल से सम्मानित किया है। इस मौके पर सूर्य नारायण वर्मा, पूर्व मुखिया शिकंदर् शर्मा, ललित कुमार मिश्रा, चंदन कुमार, राकेश कुमार, अखिलेश यादव, मुनिलाल सिंह, मो. शदुल्ला, पंकज चौधरी, मिथलेश यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।