Human Papillomavirus Vaccination for Girls Aged 9-14 in Bhojpur Under Chief Minister s Cancer Prevention Scheme टीकाकरण के लिए बालिकाओं की मांगी सूची, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsHuman Papillomavirus Vaccination for Girls Aged 9-14 in Bhojpur Under Chief Minister s Cancer Prevention Scheme

टीकाकरण के लिए बालिकाओं की मांगी सूची

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत, 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के लिए ह्यूमन पेपिलोमा वायरस टीकाकरण हेतु डीपीओ एसएसए ने निर्देश दिए हैं। भोजपुर को 3850 डोज उपलब्ध हैं। सभी बीईओ और विद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 7 May 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
टीकाकरण के लिए बालिकाओं की मांगी सूची

आरा, हिप्र। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत ह्यूमन पेपिलोमा वायरस टीकाकरण के लिए नौ से 14 आयु वर्ग के बालिकाओं की सूची उपलब्ध कराने के लिए डीपीओ एसएसए ने सभी बीईओ व आरा नगर के अवर विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया है। महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नौ से चौदह आयुवर्ग की बालिकाओं का ह्यूमन पेपिलोमा वायरस टीकाकरण के लिए भोजपुर को 3850 डोज उपलब्ध है। सभी बीईओ व आरा नगर के अवर विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया गया है कि प्रखंड के एक प्रमुख बालिका स्कूल का चयन करें। जहां बालिकाओं की संख्या सौ या उससे अधिक हो।

चयन कर उस स्कूल की नौ से चौदह आयुवर्ग की बालिकाओं की विवरणी तीन दिनों में डीपीओ एसएसए कार्यालय को उपलब्ध करानी है। साथ ही प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक प्रति उपलब्ध कराते हुए एचपीवी के टीका से टीकाकृत कराना है। बीईओ व आरा नगर के अवर विद्यालय निरीक्षक से बालिका का नाम, वर्ग, जन्म तिथि, आधार संख्या, अभिभावक का नाम, मोबाइल नंबर व पता देने के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।