फवाद और माहिरा ने भारत के खिलाफ उगला जहर तो भड़का AICWA; पाकिस्तानी बैन, साथ देने वाले गद्दार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी कलाकार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। ऐसे में AICWA ने उन पर पूरी तरह बैन लगाने का फैसला लिया है। असोसिएशन का कहना है कि उनको सपोर्ट करने वाले भारतीय कलाकार भी गद्दार हैं।

ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान और माहिरा खान के बयान पर द ऑल इंडियन सिने वर्कर्स असोसिएशन भड़का हुआ है। उनका कहना है कि पाकिस्तानी कलाकार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। उनका समर्थन करने वाले भारतीय लोग भी गद्दार हैं। असोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह से बैन करने का फैसला लिया है।
पाक एक्टर्स के घटिया बयान
AICWA ने मीडिया रिलीज में जानकारी दी, 'द ऑल इंडियन सिने वर्कर्स असोसिएशन (AICWA) पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और एक्टर फवाद खान के भारत विरोधी बयान की कड़ी निंदा करता है। इन लोगों ने सरेआम भारत की आलोचना की और राष्ट्र ने इसकी संप्रभुता के बचाव में जो कदम उठाया, उस पर सवाल खड़े किए। माहिरा खान ने भारत की सेना के जवाब को 'कायराना' बताया वहीं फवाद खान ने आतंक की निंदा करने के बजाय भारत के कदम की आलोचना की और बांटने वाले नरेटिव को सपोर्ट किया।'
राष्ट्र के लिए अपमानजनक
ये बयान न सिर्फ हमारे राष्ट्र के लिए अपमानजनक हैं बल्कि उन असंख्य बेगुनाहों की जिंदगियों की भी तौहीन है जिन्होंने आतंक के हाथों अपनी जान गंवाई और उन बहादुर सैनिकों की भी जिन्होंने देश के लिए जान कुर्बान की। AICWA फिर से भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्ममेकर्स और फाइनेंसर्स को बैन करने का दृढ़ निश्चय लेता है। कोई भारतीय आर्टिस्ट पाकिस्तानी टैलेंट के साथ कोलैबोरेट नहीं करेगा न ही हम उनके साथ कोई ग्लोबल प्लैटफॉर्म शेयर करेंगे।
अबीर गुलाल शर्मनाक
इंडियन आर्टिस्ट्स के लिए ये आह्वान है कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को सपोर्ट करना बंद करें। वे लोग सरेआम 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हैं और अपने देश के साथ दृढ़ता से खड़े होते हैं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को समझना होगा कि आर्ट का हवाला देकर इन कलाकारों का समर्थन करना देश के गौरव के साथ गद्दारी है। इंडस्ट्री के कुछ लोग हमारे राष्ट्र की भावनाओं को किनारे करके पाकिस्तानी कलाकारों से सहानुभूति दिखा रहे हैं। AICWA ने अबीर गुलाल फिल्म को शर्मनाक उदाहरण बताया। बता दें कि इसके लीड एक्टर फवाद खान हैं। स्टेटमेंट में लिखा है कि पुलवामा अटैक के बाद भी फवाद को फिल्म में लिया गया। लेटर में लिखा है कि भारत के कलाकारों और फिल्ममेकर्स को तय कर लेना चाहिए कि वे अपने देश के साथ हैं या फिर खुलेआम इसका विरोध करने वालों के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।