तरारी में आज आयेंगे राज्यपाल, तैयारी पूरी
आरा। तरारी विधायक विशाल प्रशांत की पहल पर आजादी के बाद पहली बार तरारी में राज्यपाल के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल पर सफाई और सजावट की गई है। राज्यपाल के स्वागत के लिए...

आरा। तरारी विधायक विशाल प्रशांत की पहल पर आजादी के बाद पहली बार तरारी में राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल तरारी के पास साफ-सफाई, रंग रोगन व सजावट कर ली गई है। राज्यपाल के आगमन को लेकर इलाके के लोगों में उत्सुकता है। राज्यपाल के स्वागत के लिए जगह-जगह बैनर पोस्टर भी लगाए गए हैं। राज्यपाल के साथ सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व मंत्री सह एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, एमएलसी जीवन कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, पूर्व सांसद मीना सिंह, पूर्व सांसद सुशील सिंह, पूर्व विधायक सुनील पांडेय मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।