Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़आराGovernment s Broken Promises Employment and Housing Demands in Jagdishpur

हक दो-वादा निभाओ अभियान

जगदीशपुर। निज संवाददाता जत त तसत त ततसत म सत त त त तसतत त ततसतत त त

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 7 Sep 2024 02:31 PM
share Share

जगदीशपुर। निज संवाददाता प्रखंड के सिअरुवा में हक दो-वादा निभाओ अभियान चलाया गया। इसमें 50 फॉर्म भरे गये। अभियान में आइसा प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज़ खान ने कहा कि जातीय गणना के बाद सरकार ने दो लाख रुपये रोजगार के लिए देने का वादा किया, लेकिन अब आय प्रमाण पत्र के नाम पर टालमटोल कर रही है। इसलिए सरकार चिह्नित सभी गरीबों को रुपये दे या 72 हजार से कम आय प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था हो। सरकार ने 2022 तक सभी गरीबों को पक्का मकान देने और भूमिहीनों को जमीन देने का वादा किया था, लेकिन कई गरीब आवास विहीन हैं और जमीन के अभाव में झाड़ियों में रहने को मजबूर हैं। इसलिए हमारी मांग है सभी गरीबों को रोजगार, आवास और भूमिहीनों को सरकार जमीन दे। इन सवालों को लेकर 23 सितंबर को जगदीशपुर प्रखंड मुख्यालय पर दूसरी बार धरना दिया जायेगा। मौके पर ब्रांच सचिव श्री भगवान राम,भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य शाहनवाज खान, इंसाफ मंच अध्यक्ष चंदन भारती, युवा नेता बजरंगी कुमार, रितेश कुमार सहित कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें