Farmers Must Obtain Farmer ID to Access PM Kisan and Other Benefits in Bihar पहला चरण : भोजपुर में 2.20 लाख प्लॉट के असली किसानों का बनेगा आईडी, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsFarmers Must Obtain Farmer ID to Access PM Kisan and Other Benefits in Bihar

पहला चरण : भोजपुर में 2.20 लाख प्लॉट के असली किसानों का बनेगा आईडी

बिहार में अब किसानों को पीएम किसान और अन्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फॉरमर आईडी बनवाना अनिवार्य किया गया है। 13 प्रखंडों के 180 गांवों में विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि असली किसानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 11 May 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
पहला चरण : भोजपुर में 2.20 लाख प्लॉट के असली किसानों का बनेगा आईडी

हि. विशेष - अब दस्तावेजों की हेराफेरी कर पीएम किसान समेत अन्य योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते किसान - जिले के 13 प्रखंडों के 180 गांवों का विभाग की ओर से चयन किया गया - दूसरे और तीसरे चरण में सभी गांवों के किसानों का बनेगा फॉरमर आईडी - कृषि विभाग और भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने तैयार की कार्ययोजना - चिह्नित गांवों में विशेष कैंप शुरू, किसानों को किया जा रहा जागरूक युगेश्वर प्रसाद आरा। भोजपुर जिले में 2.20 लाख प्लॉट के असली किसानों की पहचान कर फॉरर्मर आईडी बनेगा। केंद्र सरकार की ओर से किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से किसान बनकर कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने वालों पर रोक लगाने और असली किसानों को लाभ देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

अब लोग दस्तावेजों की हेराफेरी कर पीएम किसान समेत अन्य योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं। पहले चरण में भोजपुर समेत राज्य भर के जिलों में चयनित गांवों में कैंप आयोजित कर किसान आईडी बनाने का कार्य कृषि विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है। इसके लिए कृषि विभाग और भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग की ओर से कार्ययोजना तैयार की गई है। पहले चरण में जिले के 13 प्रखंडों के 180 गांवों को चिह्नित किया गया है। कृषि विभाग की ओर से चिह्नित गांवों में विशेष कैंप शुरू कर दिया गया है। साथ ही वहां के किसानों को जागरूक किया जा रहा। इसमें कृषि विभाग और भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के कर्मी को शामिल किया गया है। इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण का कार्य शुरू होगा। इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों के सभी गांवों के किसानों का फॉरमर आईडी बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों का व्यापक एवं एकीकृत रजिस्ट्री बनाना है। यह रजिस्ट्री यह सुनिश्चित करने में सहायता करती है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंच रहा है कि नहीं। यह रजिस्ट्री न केवल पारदर्शिता बढ़ाएगी, बल्कि कृषि से संबंधित योजनाओं में सब्सिडी, बीमा समेत अन्य लाभों को किसानों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। इससे किसानों की आजीविका में सुधार के लिए बेहतर योजना बनाने, नीति निर्माण और संसाधनों का आवंटन आसानी से संभव हो पायेगा। - पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए आईडी अनिवार्य इस संबंध में कृषि विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले सभी किसानों के लिए फॉरमर आईडी बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। विभाग की ओर से बताया गया है कि जिन किसानों के पास आईडी नहीं होगा, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। फॉरमर रजिस्ट्री के दौरान उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों के समाधान के लिए कृषि विभाग की ओर से हेल्प डेस्क नंबर जारी किया गया है। किसानों के फॉरमर आईडी के लिए कृषि विभाग के बिहार भूमि पोर्टल के डाटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम के प्रत्येक समान नाम एवं पिता के नाम वाले किसानों के ऑनलाइन बकेट तैयार कर राज्य को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा। इसका प्रयोग कर राज्य स्तर से फॉरमर रजिस्ट्री तैयार किया जाना है। - वर्ष 2024 में राज्य के पांच जिलों में इसका किया गया था ट्रायल बिहार में फॉरमर आईडी बनाने के लिए वर्ष 2024 में सबसे पहले राज्य के पांच जिलों में इसका ट्रायल किया गया था। इनमें भागलपुर, पूर्वी चम्पारण, गया, पूर्णिया और सारण जिले के दो- दो राजस्व ग्रामों का चयन किया गया था। इन जिलों में सफलता के बाद इसे पूरे बिहार में लागू कर दिया गया। उस दौरान राज्य के मुख्य सचिव की ओर से बैठक कर इसकी स्वीकृति दी गई थी। - किस प्रखंड में कितने प्लॉट प्रखंड संख्या अगिआंव 159 आरा 21712 बिहिया 8529 चरपोखरी 7664 गड़हनी 11548 जगदीशपुर 30428 कोईलवर 26526 पीरो 25344 सहार 13432 संदेश 9154 शाहपुर 13913 तरारी 18730 उदवंतनगर 29780 - किस प्रखंड में कौन गांव चयनित आरा : बखरिया, भकुरा, महुली, धमार, करवा, अगरसंडा, बलुआ, बसंतपुर, चित्रसेनपुर, धर्मपुरा, गंगहर, जमीरा, कड़ारी, खजुरिया, पिपरहिया, पिरौटा। - उदवंतनगर : पीअनिया, बकरी, उदवंतनगर, असनी, सुडनी, बामपाली, बेलाऊर, एडौरा, जैतपुर, कारीसाथ, कसाप, मसाढ, नवादा, सरथुआ, सासाराम। - कोईलवर : वीरमपुर, भदवर, चंदा, देवरिया, धनडीहा, गिधा, जलपुरा, जमालपुर, जोगटा, कायमनगर, लोदीपुर, नरवीरपुर, राजापुर, सकडी। - शाहपुर : ईश्वरपुरा, वंशीपुर, रामदतही, पकड़ी, बहोरनपुर, बिलौटी, भरौली, दामोदरपुर, गौरा, करजा, महारजा, सहजौली, सरना, सेमरिया, सुहीया, टीकापुर, झौआ। - सहार : पेरहाप, गुलजारपुर, अमरुआ, अंधारी, बरूही, चौरी, धनछूहा, एकवारी, कौलडीहरी, खड़ाव, चतुर्भुज, पेउर, सहार। - पीरो : तार, छवरही जंगलमहाल, अगिआंव, अकरुआ, अमई, बचरी, बराव, बरौली, भड़सर, जमुआंव, जितौरा जंगल महाल, कातर, कटरिया, खननी, कोथुआ, लहठान, लोहई, महुअरी, नारायणपुर, नोनार, रजेया, सुखरौली। - जगदीशपुर : एयार, बरनाव, दिलीपपुर, चकवा, हेतमपुर, अरेला, बभनियाव, विमवा, हरदिया, हरिगांव, हाटपोखर, ककिला, कौरा, केसरी, महुरही, शिवपुर, सियरुआ, उतरवारी जंगल महाल। - गड़हनी : बलीगांव, गड़हनी, बराप, इचरी, करनौल, काउप, पहरपुर, पिपरा। - बिहिया : कमरियांव, तीयर, भंडसरा, इटवा, कटेया, चकवथ, नावाडीह, कौड़ियां, बांधा, दोघरा, आनर, बारा, खरौनी। - तरारी : करथ, बड़कागांव, देव, चकिया, जेठवार, पनवारी, बागर, भकुरा, बिहटा, धनगवा, इमादपुर, कुरकुरी, मोआप खुर्द, सारा, सेदहा, सिकरहटा, सिकरौर, तरारी। - चरपोखरी : सेमरांव, इटौरा, भलुआना, कसमरिया, कोयल, मझिआंव, मकुंदपुर, मलौर, नगरी, पसौर और सियाडीह। - संदेश : चिलहौस, भटौली, अहिमनचक, अहपुरा, धर्मपुर, जमुआव, कोरी, पड़रा, फूलाडी, संदेश, सारीमपुर बचरी और अगिआंव प्रखंड के एक गांव भलुनी का चयन किया गया है। - कोट भोजपुर में 2.20 लाख प्लॉट के किसानों का फॉरमर आईडी बनेगा। पहले चरण में जिले के 13 प्रखंडों के 180 गांवों को चिह्नित किया गया है। कृषि विभाग की ओर से चिह्नित गांवों में विशेष कैंप शुरू कर दिया गया है। इसमें कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मी मौजूद रहेंगे। शत्रुघ्न साहु जिला कृषि पदाधिकारी, भोजपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।