सुशील मोदी जयंती सेवा पखवारा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
फोटो 7- रेडक्रॉस में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी जयंती सेवा सप्ताह पखवारा के तहत रक्तदान करते भाजपा जिलाध्यक्ष और अन्य।
आरा। निज प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी जयंती सेवा सप्ताह पखवारा के तहत शनिवार को सेवा सप्ताह के छठे दिन रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी में जिलाध्यक्ष दुर्गा राज के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, प्रवक्ता संतोष तिवारी, निशांत सिंह सेंगर, मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय सिंह सहित दर्जनों कार्यकताओं ने रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की जयंती पर सेवा सप्ताह पखवारे के दौरान नेत्रहीन बच्चों के बीच भोजन और अन्य सामग्रियों का वितरण, महादलित बस्ती में पाठ्य सामग्री वितरण, पौधरोपण, स्वास्थ्य शिविर, मरीजों के बीच फल वितरण और रक्तदान शिविर का कार्यक्रम किया गया। रविवार 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस का कार्यक्रम जिला कार्यालय में आयोजित है। इसी के साथ सेवा सप्ताह पखवारा का समापन होगा। कार्यक्रम में रामदिनेश यादव, संतोष चंद्रवंशी, संजय कुमार सिंह, विभु जैन, प्रतीक चंद्रवंशी, परमजीत सिंह, रॉबिन सिंह व अन्य शामिल हुए। रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव विभा उपस्थित थीं। प्रशिक्षु बीडीओ का सम्मान समारोह अगिआंव। प्रशिक्षु बीडीओ नीरज कुमार को शुक्रवार को कार्यालय के कर्मियों की ओर से ससम्मान विदाई दी गई। वे पिछले तीन माह से प्रशिक्षण के दौरान अगिआंव बीडीओ के प्रभार में थे। यहां कार्यकाल समाप्त होने के बाद अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों की ओर से समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ग्राम सचिव राजकिशोर पांडे ने की व संचालन सुशील कुमार ने किया। मौके पर संजीत कुमार, विशाल कुमार, बैलेंदु शुक्ला, राजकुमार सिंह, विजय प्रसाद, सोनू कुमार सहित अन्य सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद थे । प्रशिक्षण के दौरान उनके कर्मियों के साथ शौम्य व्यवहार और ईमानदारी के साथ कर्तव्यनिष्ठा को लेकर क्षेत्र में आम से लेकर खास लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।