20th Death Anniversary of Dr Madheshwar Singh s Mother Celebrated with Simplicity समाजसेवी मंझारो देवी की पुण्यतिथि मनी, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra News20th Death Anniversary of Dr Madheshwar Singh s Mother Celebrated with Simplicity

समाजसेवी मंझारो देवी की पुण्यतिथि मनी

फोटो 15: जगदीशपुर के दुलौर स्थित माता मंझारो अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मंझारो देवी के चित्र पर नमन करते अध्यक्ष डॉ मधेश्वर सिंह व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 18 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
समाजसेवी मंझारो देवी की पुण्यतिथि मनी

आरा। समाजसेविका व डीके कारमेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ मधेश्वर सिंह की पूजनीय माता स्वर्गीय मंझारो देवी की 20वीं पुण्यतिथि रविवार को सादगीपूर्ण तरीके से मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम माता मंझारो अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, दुलौर (जगदीशपुर) के मुख्य सभागार में आयोजित हुआ। उनके तैल चित्र पर अध्यक्ष डॉ मधेश्वर सिंह और उपाध्यक्ष सह कोथुआ पंचायत के मुखिया सत्येन्द्र नारायण सिंह ने माल्यार्पण किया। प्रसिद्ध लोकगायिका रजनी शाक्या, खुश्बू शर्मा, अंबे शरण, नरेश शर्मा और नागेन्द्र पांडेय ने निर्गुण व भजन प्रस्तुत किया। वाद्य कलाकारों के रूप में देवेश दुबे, रामाज्ञा राम, छोटे बाबा, मुन्ना वर्मन और पवन ने संगत किया।

इस अवसर पर जिले के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।